बेंगलुरु: भारत में ऑनलाइन ठगी से जुड़े मामले बहुत देखने को मिल रहे हैं. जोकि धीरे-धीरे बहुत ही खतरनाक होता जा रहा है. हर दिन लोगों को चूना लगाने के लिए नए-नए तरीके को ठग अपना रहे है. वहीं अब ऑनलाइन स्कैम का एक ऐसा मामला सामने आया है जो कि बेहद खौफनाक है. दरअसल मामला बेंगलुरु का है, जहां साइबर स्कैमर्स ने वीडियो कॉल के जरिए एक महिला वकील के कपड़े उतरवाए हैं. हालांकि साइबर स्कैमर्स ने इतना ही नहीं किया बल्कि महिला को दो दिनों तक बंधक भी बनाया है और साथ ही साथ महिला से स्कैमर्स ने 10 लाख रुपये भी लिए हैं.
यह मामला डिजिटल अरेस्ट और ब्लैकमेलिंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. पुलिस में की गई शिकायत के अनुसार स्कैमर्स ने खुद को सीमा शुल्क का अधिकारी बताकर महिला से ठगी किया. बता दें कि महिला वकील के पास सबसे पहले फेडेक्स कुरियर की तरफ से कॉल आया और बताया गया कि उनके नाम से एक पार्सल आया था जो कि रिटर्न हो गया है. ठग ने कॉल पर बताया कि पार्सल मुंबई से थाईलैंड गया है, जिसमें पांच पासपोर्ट, तीन क्रेडिट कार्ड और 140 MDMA की गोलियां मौजूद थीं. आगे महिला वकील ने बताया कि उन्होंने ऐसा कोई पार्सल नहीं भेजा है, तो महिला से कहा गया कि वे चाहें तो इसकी शिकायत साइबर पुलिस से कर सकती हैं. उसके बाद महिला की कॉल किसी ऐसे व्यक्ति को ट्रांसफर की गई जिस व्यक्ति ने ये दावा किया कि वे साइबर क्राइम टीम का मेंबर बात कर रहा है.
साइबर पुलिस बनकर बात कर रहे ठगी ने महिला वकील से वीडियो कॉल के लिए SKYPE ऐप को डाउनलोड करने को कहा. इसके बाद वीडियो कॉल पर महिला से आधार कार्ड और बैंक डिटेल के साथ-साथ कई तरह की जानकारी ली गई. वहीं इसके बाद ठगी ने कॉल को फर्जी CBI ऑफिसर के पास लगाया, जिससे महिला को शक न हो सके. हालांकि फिर इसके बाद फिर से बैंक अकाउंट, जॉब, निवेश, सैलरी आदि की जानकारी ली गई.
महिला ने कहा कि उसे अपनी फैमिली मेंबर से बात करनी है तो ठगों ने मना कर दिया. बता दें कि वीडियो कॉलिंग का यह पूरा खेल दो दिनों तक चलता रहा. महिला वकील को वीडियो कॉल पर लगातार बने रहने और कैमरा ऑन रखने के लिए कहा गया. इसी दौरान उसके खाते से 10.79 लाख रुपये निकाल लिए गए. वहीं इसके बाद महिला वकील से एक और ऐप डाउनलोड करवाया गया और तकरीबन 4.16 लाख रुपये की बिटक्वाइन खरीदी गई. जब बैंक अकाउंट में पैसा नहीं बचा तो स्कैमर्स ने नारकोटिक्स टेस्ट के नाम पर वीडियो कॉल पर महिला वकील के कपड़े उतरवाए और वीडियो को रिकॉर्ड किया. उसके वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते रहे. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में है.
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…
संसद के मकर गेट के पास हुई मारपीट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.…
हमारे रोजमर्रा के जीवन में बर्तन धोने की प्रक्रिया एक आम बात है। लेकिन कई…
आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।…
भारतीय बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने अपने मंगेतर वेंकट दत्ता साई के साथ जोधपुर में…