एससी/एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के संशोधन के खिलाफ दलित संगठनों ने 2 अप्रैल को भारत बंद बुलाया था. इस दौरान देश के कई हिस्सों में हिंसा हुई. इस दौरान ग्वालियर से एक व्यक्ति छिपकर गोली चलाता कैमरे में कैद हुआ था. बाद में इसकी पहचान राजा चौहान के रूप में हुई जो कि बीजेपी का कार्यकर्ता है.
ग्वालियर. 02 अप्रैल को एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में बुलाए गए भारत बंद के दौरान दलित प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने के आरोपी राजा चौहान पर केस दर्ज कर लिया गया है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर और मुरैना में गोली चलाते हुए कैमरे में कैद हुए राजा चौहान नाम के शख्स के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राजा चौहान बीजेपी का कार्यकर्ता है. मध्य प्रदेश पुलिस ने भारत बंद के दौरान गोली चलाने के लिए राजा चौहान के खिलाफ IPC की धारा 308 के तहत केस दर्ज किया गया है.
वीडियो फुटेज में गोली चलाते दिख रहे शख्स की पहचान एमपी पुलिस ने राजा चौहान के तौर पर की थी. जिसके बाद चौहान के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज़ कर ली गयी है. हालांकि अब तक उसकी गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है. राजा चौहान के बारे में कहा जा रहा है कि वह ग्वालियर के खातीपुरा इलाके का रहने वाला है. घटना के बाद वह कहां है इसकी जानकारी नहीं है. चौहान की सोमवार को फायरिंग करती तस्वीर कैमरे में कैद हो गई थी.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC/ST ऐक्ट में बदलाव के विरोध में दलित संगठनों ने सोमवार को देशव्यापी बंद का आह्वान किया था. लेकिन दलित संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद ने हिंसक रूप ले लिया और उपद्रवियों ने देशभर में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की. बंद के दौरन मध्य प्रदेश से दलितों और गैर-दलितों के बीच संघर्ष की भी खबरें आईं. सोमवार को भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई.
भारत बंद के विरोध में राजस्थान में भड़की हिंसा, फूंक डाले वर्तमान और पूर्व दलित विधायकों के घर