The Kerala Story: SC ने सुनवाई से किया इनकार, रिलीज़ के लिए फिल्म का रास्ता साफ़

नई दिल्ली: गुरुवार को भी सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के मामले में सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. अदालत के इस आदेश के बाद फिल्म के लिए रिलीज़ का रास्ता साफ़ गया है. बता दें, फिल्म शुक्रवार यानी 5 मई को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘हाईकोर्ट ने विवेक लगाकर इस फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. हाईकोर्ट जाकर याचिकाकर्ता इसकी कॉपी मांग सकते हैं.

याचिकाकर्ताओं ने दी ये दलीलें

दरअसल फिल्म द केरल स्टोरी के खिलाफ पत्रकार कुर्बान अली और जमीयत उलेमा ए हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिकाकर्ताओं का कहना था कि यह फिल्म एक विशेष समुदाय के बारे में नफरत फैलाने वाली है. फिल्म को लेकर याचिकाकर्ताओं की और से कोर्ट में पेश वकील ने मामले में सुप्रीम कोर्ट से तुरंत दखल देने की मांग की. उनका कहना था कि हाईकोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई जब तक करेगा तब तक इस फिल्म का दूसरा भाग भी रिलीज़ हो जाएगा. इसपर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि इस मामले में सीधे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकती है. इसके लिए हम हाईकोर्ट से अनुरोध कर सकते हैं कि वह इस मामले में जल्द से जल्द सुनवाई करने की कोशिश करे.

 

पहले ही जताई थी आपत्ती

बता दें, फिल्म के टीज़र में दिखाए गए आंकड़ों को लेकर पहले ही कई लोगों ने आपत्ति जताई थी. इस फिल्म को लेकर अभी भी बहस जारी है जहां कई लोग इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं. विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने कहा है कि उनका रुख स्पष्ट है जहां फिल्म के मेकर्स अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर अफवाहें फैला रहे हैं. लेकिन इससे उचित तरीके से निपटा जाएगा और फिल्म पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की जाएगी. बता दें,केरल हाईकोर्ट में फिल्म को लेकर याचिका दायर की जा चुकी थी जिसमें फिल्म की स्क्रीनिंग पर बैन लगाने की मांग की गई थी.

बदल दिया टीज़र

इतना ही नहीं कुछ संगठनों ने यहां तक कह दिया था कि यदि इस फिल्म में किए गए दावों को कोई सच साबित करता है तो उसे नकद इनाम दिया जाएगा. इसी कड़ी में मुस्लिम यूथ लीग की केरल राज्य समिति ने एक करोड़ की इनाम राशि रखी थी. इसके उलट दक्षिणपंथी कार्यकर्ता और हिंदू सेवा केंद्र के संस्थापक प्रतीश विश्वनाथ ने इस बात को गलत साबित करने वाले के लिए 10 करोड़ की पेशकश की थी कि केरल से कोई भी IS में शामिल होने के लिए सीरिया नहीं गया है. हालांकि इन सभी विवादों के बीच फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का टीज़र ही हटा दिया है.

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, विनेश फोगाट के छलके आंसू

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना फिर शानदार होटल में खाना, बजरंग पूनिया को देनी पड़ी सफाई

Tags

clearing the way for the film's releaseLove JihadSC refuses to hearSupreme CourtThe Kerala Storythe kerala story controversyThe Kerala Story directorThe Kerala Story release dateद केरल स्टोरीद केरल स्टोरी रिलीज डेट
विज्ञापन