नई दिल्ली: देशभर में एकबार फिर कोरोना वायरस अपने पैर पसारने लगा है. बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 3157 नये मामलें सामने आए, जो शनिवार की तुलना में 5.0 फीसदी कम है. शनिवार को देश में कोरोना के 3,324 मामलें सामने आए थे. इस बीच कोरोना से जुड़े मामलों की सनुवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की तारीफ की, लेकिन कोर्ट ने ये भी कहा कि किसी भी व्यक्ति को जबरदस्ती वैक्सीन नहीं लगवाई जा सकती। इसका मतलब ये है की यदि कोई व्यक्ति अपनी मर्ज़ी ने वैक्सीन लगवाता है तो वह उसका निजी फैसला है. लेकिन यदि कोई वैक्सीन के लिए सामने नहीं आता है तो यह पूर्ण से उसपर निर्भर करता है, इसके लिए सरकार लोगों पर वैक्सीनेशन का दबाव नहीं बना सकती।
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि कोविड टीका न लगवाने वाले लोगों को सार्वजनिक सुविधाओं के इस्तेमाल से रोकने के आदेश राज्य सरकारों को हटा लेने चाहिए. साथ ही कोर्ट ने वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल का आंकड़ा सार्वजनिक करने के लिए भी कहा है, ताकि लोग भी इसे समझ पाए.
भारत में पिछले 1 हफ्ते के भीतर 20,000 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई हैं. इससे पिछले हफ्ते 15,800 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी, जो इस हफ्ते की तुलना में 41% से अधिक है. देशभर में इस समय कोरोना के सबसे ज़्यादा केस राजधानी दिल्ली में है. जहां रोजाना कोरोना के 1,000 से 1,500 मामलें दर्ज किये जा रह है. रविवार को समाप्त हुए सप्ताह में देश के 20 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के नए केस में वृद्धि दर्ज की गई, जो बताता है कि देश में संक्रमण का प्रसार जारी है.
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई हाथापाई को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने…
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति इंटरनेट के जरिए अजनबियों को बुलाता और अपनी पत्नी…
भिंड जिले के गोरमी के कृपे का पुरा गांव के लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन…
रूस ने कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के खिलाफ mRNA वैक्सीन विकसित करके एक बड़ा कदम…
इंखबार की टीम नोएडा से सटे दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में चुनावी माहौल…