नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ याचिका दर्ज की गई. वकील एम एल शर्मा ने याचिका दर्ज करते हुए कहा कि पाकिस्तान इस मामले को संयुक्त राष्ट्र, यूएन में ले जाना चाहता है. इस याचिका पर आज एक बड़ी सुनवाई के दौरान कहा कि अगर पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र, यूएन में जाता है तो क्या यूएन संविधान में हुए बदलाव को रोक सकता है? ऐसा नहीं है, आप बहस के लिए तैयारी कीजिए. ये टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने की प्रक्रिया को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाली याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार करने के बाद की.
दअरसल सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर 370 हटाने की अधिसूचना की संविधान की मूल भावना के खिलाफ बताया गया. दायर याचिका में कहा गया है कि 370 हटाने के लिए सरकार ने धारा 367 में जो संशोधन किया वो असंवैधानिक है. सरकार ने मनमाने और असंवैधानिक ढंग से कार्रवाई की है. याचिका में मांग की गई है कोर्ट इस अधिसूचना को असंवैधानिक घोषित कर रद्द करे. इसी पर जल्द सुनवाई की मांग खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बहस करने के निर्देश दिए हैं.
वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर से 370 के प्रावधान हटाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक और दर्ज याचिका पर सुनवाई की गई है. तहसीन पूनावाल द्वारा दाखिल की गई याचिका में इंटरनेट सेवा, मोबाइल व संचार माध्यमों को बहाल करने की मांग की गई है. धारा 144 हटाने और नेताओं को रिहा कराने के आदेश के साथ-साथ जमीनी हकीकत की जानकारी के लिए न्यायिक आयोग के गठन की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट ने तहसीन पूनावाला की याचिका पर तत्काल सुनवाई से इंकार कर दिया, जिसमें कर्फ्यू हटाने, फोन लाइनों, इंटरनेट, न्यूज चैनलों पर रोक लगाने और जम्मू और कश्मीर से अन्य प्रतिबंध लगाने की मांग की गई. जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि इस मामले को भारत के मुख्य न्यायाधीश के सामने रखा जाएगा.
जम्मू कश्मीर से धारा 144 फौरन हटाने और घाटी में इंटरनेट-फोन सेवा बहाल करने की याचिका तहसीन पूनावाला ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है. याचिका में फारूक अब्दुल्ला, ओमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ़्ती की अवैध रूप से नजरबंदी को फौरन खत्म कर उनको रिहा करने की मांग भी है. वस्तुस्थिति का जाया लेने और आगे की रणनीति तय करने के लिए न्यायिक आयोग बनाने की मांग भी है. कहा गया है कि कश्मीर में सरकार के एकतरफा कदम से संविधान के अनुच्छेद 19 के तहत मिली अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और अनुच्छेद 21 के तहत जीने की आजादी का हनन है. घाटी में स्वास्थ्य, शिक्षा, बैंक, सरकारी दफ्तर, खाद्यान्न फल सब्ज़ी की सप्लाई सभी बाधित हैं. याचिका में कहा गया है कि न्यायिक आयोग की नियुक्ति कर जम्मू कश्मीर का दौरा करने का आदेश भी देने की मांग की गई है.
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…