नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हाटने को लेकर सुप्रीम कोर्ट से नरेंद्र मोदी सरकार को बड़ा झटका लगा है. जम्मू कश्मीर पर केंद्र के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई के बाद अदालत ने मामले को संवैधानिक बैंच के पास भेज दिया है. साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार और जम्मू कश्मीर प्रशासन से नोटिस जारी कर अपनी बात रखने के लिए कहा है. अक्टूबर के पहले सप्ताह में संवैधानिक बेंच मामले से संबंधित सभी याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नरेंद्र मोदी सरकार के सॉलिसीटर जनरल ने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाने के मामले में केंद्र सरकार को नोटिस भेजने से पूरे विश्व में गलत मैसेज जाएगा.
कश्मीर टाइम्स की एक्जिक्युटिव एडिटर अनुराधा भासिल की कश्मीर में इंटरनेट, लैंडलाइन और बाकी संचार जरियों की बहाली को कम करने की मांग को लेकर दाखिल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर 7 दिनों के भीतर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है.
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने सीपीआई एम पार्टी के नेता सीताराम येचुरी को भी जम्मू कश्मीर जाकर अपनी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक यूसुफ तारिगामी से मिलने की इजाजत दे दी है. इस संबंध में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सीताराम येचुरी को कहा कि कोर्ट आपको जाने की इजाजत दे रहा है क्यों कि आप पार्टी के महासचिव हैं. हालांकि, कोर्ट से येचुरी से साफ कर दिया कि वह जम्मू कश्मीर सिर्फ अपने दोस्त से मिलने जा सकते हैं. किसी भी तरह के राजनीतिक उद्देश्य से नहीं.
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…