नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी को वहां के सुप्रीम कोर्ट ने गलत ठहाराया है. ऐसे में अब इमरान खान को कोर्ट से राहत मिली हैं. पीटीआई नेता की गिरफ्तारी के विरोधी में फैसला सुनाने पर पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग के एक वरिष्ठ […]
नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी को वहां के सुप्रीम कोर्ट ने गलत ठहाराया है. ऐसे में अब इमरान खान को कोर्ट से राहत मिली हैं. पीटीआई नेता की गिरफ्तारी के विरोधी में फैसला सुनाने पर पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग के एक वरिष्ठ नेता ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इमरान खान को राहत देकर पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट आतंकी का साथ दे रही हैं.
बता दें कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पिछले तीन दिनों से बवाल जारी है जहां पूर्व प्रधानमंत्री और PTI अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी मामले में अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है. ,गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है. बता दें, बीते मंगलवार पूर्व पीएम इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार किया था ये गिरफ्तारी अल-कादिर ट्रस्ट मामले में की गई थी जिसे लेकर हाई कोर्ट ने पाक आर्मी के पक्ष में फैसला सुनाया था.
दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर अब पाकिस्तानी सेना को बड़ा झटका लगा है. गुरुवार को गिरफ्तारी के दो दिनों बाद सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई जिस दौरान शीर्ष अदालत ने इमरान खान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी ठहराया है. कोर्ट ने कहा है कि इमरान खान को गिरफ्तार करने से पहले हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार से राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) को परमिशन लेनी चाहिए थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ इसलिए इमरान खान की गिरफ्तारी गैरकानूनी है.