नई दिल्ली. SC Hearing In Ayodhya Land Dispute Case: अयोध्या राम जन्मभूमि जमीन विवाद मामले की आज शुक्रवार 9 अगस्त को लगातार पांचवे दिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है, जिसका मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने कड़ा विरोध किया है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अयोध्या विवाद मामले की हफ्ते में तीन दिन सुनवाई होगी. मुस्लिम पक्ष ने हफ्ते में 3 दिन ही सुनवाई की मांग की थी. लेकिन लगातार पांच दिनों से चल रही अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद की सुनवाई पर मुस्लिम पक्ष ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट परंपरा तोड़ कर कर मामले की सुनवाई कर रहा है, जो कि अमानवीय है. राजीव धवन ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई का तरीका टॉर्चर करने वाला है और मुस्लिम पक्ष को इसपर आपत्ति है.
आज सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई फिर शुरू हुई. यह मामले में दिन-प्रतिदिन की सुनवाई का चौथा दिन है. अयोध्या भूमि विवाद मामले में एक मुस्लिम पक्षकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ने अदालत को बताया कि एक अफवाह है कि अदालत मामले की सुनवाई के लिए पूरे पांच दिन बैठेगी. उन्होंने पांच दिन की सुनवाई पर आपत्ति उठाई. सीनियर एडवोकेट आर धवन का कहना है कि अगर हफ्ते में 5 दिन सुनवाई होती है तो यह अमानवीय है और हम अदालत की सहायता नहीं कर पाएंगे. सुनवाई में तेजी नहीं की जा सकती है. मुझे यह केस छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. इस पर सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा, हमने आपकी शिकायत सुनी है, हम आपको जल्द ही सूचित करेंगे.
दरसअल इस सोमवार को बकरीद को लेकर गेजटेड हॉलीडे है, लिहाजा सुप्रीम कोर्ट बंद है. इस वजह से जिन मामलों की सुनवाई सोमवार को होनी थी उनको मंगलवार को कोर्ट सुनेगा और मंगलवार को अयोध्या राम जन्मभूमि सूचीबद्ध होने का मतलब है कि मामले को सुनवाई अब रोजाना होगी. कल ही इस सुनवाई को सूचीबद्ध कर ये इशारा किया है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले को सोमवार से शुक्रवार तक पांचों दिन सुनवाई को तैयार है.
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…