Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • धर्मसंसद को दी गई क्लीन चिट पर SC ने दिल्ली पुलिस पर जताई नाराजगी

धर्मसंसद को दी गई क्लीन चिट पर SC ने दिल्ली पुलिस पर जताई नाराजगी

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दिसंबर में दिल्ली में हिंदू युवा वाहिनी के एक कार्यक्रम में बयानबाजी पर पुलिस की प्रतिक्रिया पर नाराजगी जताई है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम समुदाय के खिलाफ कोई आपत्तिजनक बयानबाजी नहीं हुई. यह अभद्र भाषा के दायरे में नहीं आता है. दिल्ली […]

Advertisement
धर्मसंसद को दी गई क्लीन चिट पर SC ने दिल्ली पुलिस पर जताई नाराजगी
  • April 22, 2022 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दिसंबर में दिल्ली में हिंदू युवा वाहिनी के एक कार्यक्रम में बयानबाजी पर पुलिस की प्रतिक्रिया पर नाराजगी जताई है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम समुदाय के खिलाफ कोई आपत्तिजनक बयानबाजी नहीं हुई. यह अभद्र भाषा के दायरे में नहीं आता है. दिल्ली पुलिस के जवाब से असंतुष्ट कोर्ट ने नया हलफनामा दाखिल करने को कहा है.

ये है आरोप

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि पिछले साल दिसंबर में हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद और दिल्ली की हिंदू युवा वाहिनी के कार्यक्रम में एक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए गए थे. ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

पुलिस दे रही है गलत दलील

जब मामला आज सुनवाई के लिए आया तो याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल ने तर्क दिया कि पुलिस ने अपने जवाब में मुस्लिम समुदाय की हत्या के आह्वान को सही ठहराने की कोशिश की है. सिब्बल ने कहा कि इस कार्यक्रम में कहा गया था कि वह लोगों को मारने के लिए तैयार हैं. पुलिस कह रही है कि वे अपने समुदाय के हितों की रक्षा करने की बात कर रहे हैं. यह समझ से परे है.

पुलिस के जवाब पर कोर्ट ने जताई हैरानी

कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के जवाब पर हैरानी जताते हुए एएसजी केएम नटराज को बताया कि यह हलफनामा डीसीपी स्तर के एक अधिकारी की ओर से दाखिल किया गया है. हम जानना चाहते हैं कि क्या उन्होंने अपने विवेक का इस्तेमाल किया या जांच अधिकारी की रिपोर्ट वैसे ही जमा कर दी जैसी वह है.

हलफनामे पर पुनर्विचार करेंगे

कोर्ट ने एएसजी केएम नटराज से पूछा कि क्या पुलिस इस हलफनामे पर दोबारा विचार करने को तैयार है. अदालत के रुख से भागते हुए एएसजी नटराज ने कहा कि हम इसे फिर से देखेंगे और नया हलफनामा दाखिल करेंगे. इस पर कोर्ट ने कहा कि 9 मई को हम मामले को सुनवाई के लिए रख रहे हैं. बेहतर होगा कि आप 4 मई से पहले अपना हलफनामा दाखिल कर दें.

हिमाचल प्रदेश भी हुआ इस मामले में शामिल

सिब्बल ने हिमाचल प्रदेश में धर्म संसद के दौरान मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी का मुद्दा भी उठाया. कोर्ट इस पर 26 अप्रैल को सुनवाई करेगा. कोर्ट ने हिमाचल सरकार के वकील को अगली सुनवाई के दौरान मौजूद रहने को कहा है.

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement