नई दिल्ली. राफेल विमान खरीद सौदे के लिए भारत और फ्रांस के बीच करार हुआ. इसी करार के दस्तावेजों को आधार बनाकर नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. द हिंदू अखबार के एडिटर के मुताबिक नरेंद्र मोदी सरकार ने राफेल सौदे के दौरान घोटाले किए थे. इस पर भारत की ओर से राफेल समझौता वार्ता के प्रमुख रहे एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा ने सफाई दी है. एसबीपी सिन्हा का कहना है कि राफेल के सभई दस्तावेजों में से कुछ नोट्स ही चुने जा रहे हैं ताकि एक बात को साबित किया जा सके. सच्चाई ये है कि इनमें से कोई भी भारतीय समझौता वार्ता करने वाली टीम से जुड़े नहीं हैं. भारतीय समझौता वार्ता टीम ने अपनी अंतिम रिपोर्ट सभी 7 सदस्यों से बिना किसी असहमति के साइन करवा कर जमा कर दी थी.
साथ ही एसबीपी सिन्हा ने कहा है कि अभी तक हमने सरकार से सरकार का कॉन्ट्रेक्ट अमेरिका और रूस के साथ किया है. फ्रांस के साथ भारत का सरकार से सरकार कॉन्ट्रेक्ट तीसरा है. इस तरह के नियम किसी भी कॉन्ट्रेक्ट में नहीं थे. दरअसल द हिंदू के एडिटर एन राम ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने राफेल डील सौदे के दस्तावेजों में से भ्रष्टाचार निरोधक नियम ही हटा दिए थे. उनका दावा है कि राफेल डील साइन होने से कुछ दिन पहले ही कॉन्ट्रेक्ट में आठ बदलाव किए गए थे. इनमें से अहम बदलाव थे कि सप्लाई प्रोटोकॉल के अंतर्गत कंपनी के अकाउंट देखने की अनुमति देने वाले नियम और मानक रक्षा खरीद प्रक्रिया (डीपीपी) की उन धाराओं को हटा लिया गया था जिनके तहत दलालों और एजेंसियों के इस्तेमाल पर दंड लगाने का प्रावधान था.
वहीं इससे पहले द हिंदू ने ही एक ओर दावा किया था कि रक्षा मंत्रालय की समझौता वार्ता के अलावा भी प्रधानमंत्री कार्यालय से राफेल को लेकर एक समझौता वार्ता फ्रांस की कंपनी के साथ अलग से की गई थी. इन्हीं आरोपों को भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रियों ने खारिज किया है. सोमवार को इन्हीं आरोपों पर एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा ने अपना पक्ष रखा है.
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…