Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SBI User Data Leak: एसबीआई की बड़ी गलती के कारण लाखों यूजर्स का डाटा लीक, ग्राहकों में मचा हड़कंप

SBI User Data Leak: एसबीआई की बड़ी गलती के कारण लाखों यूजर्स का डाटा लीक, ग्राहकों में मचा हड़कंप

SBI User Data Leak: एसबीआई की एक बड़ी गलती के कारण यूजर्स का अकाउंट डाटा ऑनलाइन बिना किसी पासवर्ड के लीक हो गया. एसबीआई का सर्वर बिना किसी डाटा के ऑनलाइन खुला रह गया जिस कारण यूजर्स के बैंक अकाउंट का डाटा असुरक्षित तरीके से ऑनलाइन रह गए. इस डाटा के लीक होने से एसबीआई की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े हो गए हैं.

Advertisement
SBI User Data Leak
  • January 31, 2019 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय स्टेट बैंक एक बड़े डाटा सुरक्षा घोटाले में फंस गया. खबरें हैं कि भारत के सबसे बड़े बैंक कहे जाने वाले एसबीआई के यूजर्स के डाटा का सर्वर असुरक्षित छूट गया था. कहा जा रहा है कि इस सर्वर को जानकारी मिलते ही सुरक्षित कर दिया गया. थोड़ी ही देर सही लेकिन असुरक्षित छूटे इस सर्वर के कारण एसबीआई की सुरक्षा प्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं. बता दें कि एसबीआई में लगभग 42 करोड़ ग्राहकों का पैसा संभाला जाता है.

  1. एक रिपोर्ट के मुताबिक एसबीआई का कथित असुरक्षित सर्वर मुंबई के डाटा सेंटर में मौजूद है. इसमें बैंक की मिसड कॉल सर्विस एसबीआई क्विक का दो महीने का डाटा मौजूद है. एसबीआई क्विक के जरिए ग्राहकों को उनके खाते से जुड़ी जानकारी जैसे बैलेंस जानने, मिनी स्टेटमेंट या चेक बुक की मांग जैसे कई और काम करने की सुविधा देता है. इससे ग्राहकों को बिना कनेक्ट किए भी आसानी से अपने अकाउट की जानकारी मिल जाती है.
  2. कहा जा रहा है कि एसबीआई का सर्वर पासवर्ड से सुरक्षित नहीं था जिस कारण कोई भी बैंक के लाखों ग्राहकों की जानकारी आसानी से पा सकता था. इससे किसी को भी ग्राहकों का बैंकिग डाटा, उनके मोबाइल नंबर, उनके अकाउंट नंबर, अकाउंट बैलेंस, हाल ही में की गई ट्रांजेक्शन जैसी जानकारी मिल रही थी.
  3. कहा गया कि लीक की जानकारी एक सुरक्षा शोधकर्ता को मिली. रिपोर्ट में कहा गया कि सर्वर में एसबीआई क्विक सर्विस के बैक-एंड सिस्टम को रखा था और इसमें वो मैसेज थे जो लाखों उपभोक्ताओं को उनके प्रश्नों के जवाब में भेजे जा रहे थे. यहां तक की इस लीक के जरिए रियल टाइम में भेजे जा रहे मैसेज भी देखे जा सकते थे.

Budget 2019: नरेंद्र मोदी सरकार चलेगी ब्रह्मास्त्र, बजट में किसानों के लिए हो सकते हैं ये बड़े ऐलान

Budget Session 2019: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- 2014 से पहले देश में था अनिश्चितता का माहौल

Tags

Advertisement