SBI PO Mains Result 2019 Declared: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी पीओ पदों की भर्ती के लिए आयोजित मेंस एग्जाम यानी मुख्य परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर एसबीआई मेंस एग्जाम रिजल्ट 2019 देख सकते हैं. जानें एसबीआई पीओ भर्ती संभावित इंटरव्यू शेड्यूल, कट ऑफ समेत अन्य जानकारी.
नई दिल्ली. SBI PO Mains Result 2019 Declared: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी पीओ पदों की भर्ती के लिए आयोजित मेंस एग्जाम यानी मुख्य परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. एसबीआई ने शनिवार 24 अगस्त को एसबीआई पीओ मेंस एग्जाम रिजल्ट 2019 जारी किया. अभ्यर्थी लंबे समय से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पीओ मेंस रिजल्ट 2019 का इंतजार कर रहे थे. अभ्यर्थी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर एसबीआई मेंस एग्जाम रिजल्ट 2019 देख सकते हैं.
यहां बता दूं कि एसबीआई ने पीओ मेंस एग्जाम बीते 20 जुलाई को देशभर के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किए थे, जिसमें हजारों स्टूडेंट शामिल हुए थे. माना जा रहा है कि एसबीआई द्वारा बीते साल यानी 2018 में आयोजित एसबीआई पीओ मेंस एग्जाम से इस बार कट ऑफ कम था. हालांकि Data Interpretation, Reasoning, English और General Awareness के सवाल आसान नहीं थे, जिस वजह से भी माना जा रहा है कट ऑफ इस बार कम रहा है. एसबीआई अब एसबीआई पीओ भर्ती के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी करने वाला है, जिसके बाद अभ्यर्थियों को पता चल जाएगा कि उनका इंटरव्यू कब है. सितंबर महीने में इंटरव्यू हो सकते हैं.
ऐसे देखें SBI PO Mains Result 2019:
– स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई पीओ मेंस एग्जाम रिजल्ट 2019 देखने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
– इसके बाद होमपेज पर दिख रहे SBI PO Mains Result 2019 लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें अभ्यर्थी अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ समेत अन्य जानकारियां डालें.
– इसके बाद अभ्यर्थियों को एसबीआई पीओ मेंस एग्जाम रिजल्ट 2019 दिख जाएगा.
– अभ्यर्थी एसबीआई पीओ मेंस रिजल्ट 2019 की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें, ताकि जरूरत पड़ने पर आप इसका इस्तेमाल कर सकें.