Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SBI New Saving Scheme: SBI में खुलवाएं सेविंग प्लस अकाउंट, बिना जोखिम के मिलेगा ज्यादा ब्याज

SBI New Saving Scheme: SBI में खुलवाएं सेविंग प्लस अकाउंट, बिना जोखिम के मिलेगा ज्यादा ब्याज

SBI New Saving Scheme : बिना जोखिम उठाए ज्यादा पैसा कमाने वाले ग्राहकों के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI ) एक नई स्कीम लेकर आया है। एसबीआई के इस स्कीम का नाम है सेविंग प्लस अकाउंट। यह बचत खाता सामान्य बचत खातों पर बैंक द्वारा दिए जाने वाले 2.7 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न से अधिक ब्याज दर प्रदान करता है। इसमें बचत बैंक खातों से अधिशेष फंड स्वचालित रूप से 1,000 रुपए के गुणकों में खोले गए सावधि जमा में स्थानांतरित हो जाता है। एमओडी के तहत जमाराशियों की अवधि 1 से 5 वर्ष के बीच होती है। इस स्कीम के बारे में एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर डिटेल जानकारी उपलब्ध है।

Advertisement
SBI New Saving Scheme
  • July 11, 2021 6:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली. बिना जोखिम उठाए ज्यादा पैसा कमाने वाले ग्राहकों के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI ) एक नई स्कीम लेकर आया है। एसबीआई के इस स्कीम का नाम है सेविंग प्लस अकाउंट। यह बचत खाता सामान्य बचत खातों पर बैंक द्वारा दिए जाने वाले 2.7 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न से अधिक ब्याज दर प्रदान करता है। इसमें बचत बैंक खातों से अधिशेष फंड स्वचालित रूप से 1,000 रुपए के गुणकों में खोले गए सावधि जमा में स्थानांतरित हो जाता है। एमओडी के तहत जमाराशियों की अवधि 1 से 5 वर्ष के बीच होती है। इस स्कीम के बारे में एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर डिटेल जानकारी उपलब्ध है।

इस अकाउंट के तहत ग्राहकों को प्रति वर्ष 25 चेक लीव बुक फ्री में मिलेगा। उसके बाद के चेकों पर शुल्क देना होगा। सामान्य एसबीआई बचत खाते की तरह बचत प्लस खाता भी एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और एसएमएस अलर्ट जैसी कई सेवाओं के साथ आता है। इस प्रकार के खाते में अधिकतम शेष राशि की कोई सीमा नहीं है और कोई मासिक औसत शेष खाता नहीं है। कौन है योग्य वैध केवाईसी दस्तावेजों वाला प्रत्येक व्यक्ति किसी भी शाखा में यह बचत बैंक खाता खोलने के लिए पात्र है। इच्छुक ग्राहक इस बचत प्लस खाते को व्यक्तिगत रूप से, संयुक्त रूप से खोल सकते हैं।

AAP Uttarakhand Free Electricity Promise: सीएम अरविंद केजरीवाल का वादा- सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली फ्री, पुराने बिल होंगे माफ

Kanwar Yatra Risk: एक्पर्ट ने चेताया, कावंड़ यात्रा कुंभ से 5 गुना ज्यादा खतरनाक

Tags

Advertisement