नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक ने आपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. एसबीआई ने एलान किया है कि वो मिनिमम बैलेंस रखने का चार्ज और एसएमएस चार्जेज अब बचत खाता वाले ग्राहकों से नहीं लेगा. SBI ने ट्वीट कर कहा है कि आपको एसएमएस सेवा और मासिक न्यूनतम राशि नहीं रखने पर भी शुल्क नहीं लेगा. 44 करोड़ से ज्यादा खाताधारकों को ये सुविधा मिलेगी. एसबीआई के फैसले के बाद लोग सवाल पूछने लगे कि क्या क्या यह सुविधा उन सभी एसबीआई बचत खातों के लिए भी है जिनमें इंटरनेट बैंकिंग और चेक बुक की सुविधा है? इसके जवाब में एसबीआई ने कहा कि ये चार्जेस सभी बचत खातों के लिए लागू है
गौरतलब है कि एसबीआई 1,00,000 रुपये से ज्यादा का औसत मासिक बैलेंस करने वाले बचत खाताधारकों को असीमित लेनदेन की सुविधा देता है. वहीं अन्य नियमित बचत खाताधारकों को बैंक 8 मुफ्त लेनदेन की सुविधा देता है जिसमें 5 एसबीआई एटीएम और 3 किसी अन्य बैंक के एटीएम से मुफ्त लेनदेन शामिल हैं. इसके अलावा गैर-मेट्रो शहरों में 10 मुफ्त एटीएम लेनदेन होते हैं, जिसमें 5 लेनदेन एसबीआई से किए जा सकते हैं, जबकि 5 अन्य बैंकों के एटीएम से निशुल्क किए जा सकते हैं.
इस साल मार्च में एसबीआई ने घोषणा की थी कि वह सभी बचत बैंक खातों के लिए औसत मासिक न्यूनतम राशि रखने की अनिवार्यता खत्म कर दी है. इससे अब बैंक के सभी बचत खाताधारकों को जीरो बैलेंस की सुविधा मिलने लगेगी. उस समय मेट्रो शहरों में बचत खाताधारकों को न्यूनतम राशि 3000, कस्बों में 2000 और ग्रामीण इलाकों में 1000 रुपये खाते में रखने होते थे.
SBI Recruitment 2020: SBI ने 3850 पदों पर निकाली सीधी भर्ती, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…