SBI KYC Update: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) लगातार ग्राहकों को मोबाइल पर SMS भेजकर केवाईसी अपडेट कराने को कह रहा है. ऐसा न करने पर ग्राहक ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएगा. केवाईसी कराने के लिए आप उस प्रमाण पत्र का इस्तेमाल करें, जिससे आपने खाता खुलवाया था.
नई दिल्ली. अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ग्राहक हैं और अब तक केवाईसी अपडेट नहीं कराया है तो तुरंत करा लें. ऐसा न करने पर परेशानियों में पड़ सकते हैं. एसबीआई के अलावा कई अन्य बैंक ग्राहकों को फोन पर एसएमएस भेजकर केवाईसी (Know Your Customer) अपडेट कराने के लिए बोल रहे हैं. केवाईसी अपडेट नहीं कराने पर ग्राहक खाते से पैसों का लेनदेन नहीं कर पाएगा.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सभी बैंक अकाउंट्स के लिए केवाईसी को अनिवार्य बना दिया है. केवाईसी को आसान भाषा में समझें तो इसका मतलब है ग्राहक की पूरी जानकारी. इस प्रक्रिया से बैंक और ग्राहक के बीच रिश्ते बेहतर होते हैं. केवाईसी के बिना न तो आप निवेश कर सकते हैं और न ही खाता खोल सकते हैं. म्युचुअल फंड, पुरानी कंपनी से पीएफ रकम निकालना, बैंक लॉकर्स लेने और खाता खुलवाने के लिए केवाईसी मांगा जाता है. कोई बैंकिंग सेवाओं का गलत इस्तेमाल न कर रहा हो, यही सुनिश्चित करने के लिए केवाईसी कराया जाता है.
केवाईसी में क्या दें: एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक केवाईसी कराने के लिए वह आईडी कार्ड दें, जिससे आपने अकाउंट खोलने के लिए दिया हो. इसमें आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, नरेगा (एनआरईजीए) कार्ड, डाकघरों द्वारा जारी किया गया आईडी कार्ड, पेंशन भुगतान ऑर्डर शामिल हैं. वहीं पते के प्रमाण के तौर पर आप टेलीफोन बिल (तीन महीने से पुराना न हो), बैंक अकाउंट डिटेल (3 महीने से ज्यादा पुराना न हो), राशन कार्ड, क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (जो 3 महीने से पुराना न हो) भी दे सकते हैं.