SBI Internet Banking: भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक इंटरनेट बैंकिंग के लिए अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर लिंक कराना अनिवार्य है. जिन ग्राहकों ने एेसा नहीं किया है, उन्हें एसबीआई ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि 30 नवंबर के बाद उनकी इंटरनेट बैंकिंग सुविधा बंद कर दी जाएगी.
नई दिल्ली. अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के कस्टमर हैं और अब तक बैंक अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर को लिंक नहीं कराया है तो आपके इंटरनेट बैंकिंग को 30 नवंबर को ब्लॉक कर दिया जाएगा. एसबीआई ने आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी. आरबीआई की एडवाइजरी के मुताबिक इंटरनेट बैंकिंग के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना अनिवार्य है. अगर 30 नवंबर 2018 तक कस्टमर एेसा नहीं करता तो 1 दिसंबर 2018 को उसकी इंटरनेट बैंकिंग सुविधा बंद कर दी जाएगी.
लेकिन आपने एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग से अपना मोबाइल नंबर जोड़ा है या नहीं, उसका तरीका भी जान लीजिए:
– सबसे पहले एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग की वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाएं
-अपना इंटरनेट बैंकिंग आईडी और पासवर्ड डालें.
-लॉग इन करने के बाद आपको बाईं तरफ माय अकाउंट्स एंड प्रोफाइल का अॉप्शन नजर आएगा.
-माय अकाउंट्स एंड प्रोफाइल पर जाने के बाद नीचे की ओर एक मेन्यू खुलेगा, जिसमें प्रोफाइल पर आपको क्लिक करना है.
-इसके बाद पर्नसल डिटेल/मोबाइल अॉप्शन पर जाएं.
-अपना प्रोफाइल पासवर्ड एंटर करें (ध्यान रहे कि यह आपके लॉग इन पासवर्ड से अलग होता है)
-इस पेज पर आपको अकाउंट से जुड़ा नाम, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर दिखाई देगा.
-अगर आपके अकाउंट नंबर के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो यह आपको 98XXX एेसे फॉर्मेट में दिखाई देगा.
-अगर मोबाइल नंबर दर्ज नहीं कराया गया है तो यह अॉप्शन खाली नजर आएगा और आपको तुरंत बैंक की शाखा से संपर्क करना होगा.
-ध्यान रहे कि अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो सिर्फ इंटरनेट बैंकिंग ही बंद होगी. आपके खाते से जुड़ी बाकी सुविधाएं पहले की तरह मिलती रहेंगी.
SBI FD Interest Rates: एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाई, जानें नया इंटरेस्ट रेट
PAN Card New rules: आयकर विभाग ने किए पैन कार्ड के नियमों में बदलाव, 5 दिसंबर 2018 से होंगे लागू