Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SBI Home Loan Interest Rates Cut: 10 अगस्त से एसबीआई के होम लोन सस्ते, ये हे नई ब्याज दर

SBI Home Loan Interest Rates Cut: 10 अगस्त से एसबीआई के होम लोन सस्ते, ये हे नई ब्याज दर

SBI Home Loan Interest Rates Cut: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई ने लोन पर ब्याज दर में 15 बेसिस पॉइंट की कटौती की है. एसबीआई के होम लोन 10 अगस्त से सस्ते हो जाएंगे. एसबीआई होम लोन पर नई ब्याज दर 8.35 प्रतिशत होगी जो कि 10 अगस्त 2019 से लागू होगी. भारतीय स्टेट बैंक ने चालू वित्त वर्ष में लगातार चौथी बार लोन पर ब्याज दरों मेें कटौती की है. एसबीआई ने अप्रैल से अब तक लोन पर इंटरेस्ट रेट में 0.35 फीसदी की कमी की है.

Advertisement
SBI Home Loan Interest Rates Cut
  • August 7, 2019 10:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई ने लोन पर ब्याज दर में कटौती की है. एसबीआई ने बुधवार को लोन पर लागू ब्याज दर में 15 बेसिस पॉइंट की कमी है. एसबीआई कर्ज पर ब्याज दर में 0.15 प्रतिशत की कटौती के बाद होम लोन सस्ते हो जाएंगे. एसबीआआई की लोन पर लगने वाली नई ब्याज दर 10 अगस्त से लागू होगी. इसके बाद एसबीआई का एमसीएलआर 8.40 प्रतिशत से घटकर 8.25 प्रतिशत हो जाएगा.

एसबीआई ने इस वित्त वर्ष में लगातार चौथी बार कर्ज पर ब्याज दर में कटौती की है. भारतीय स्टेट बैंक ने अप्रैल से लेकर अब तक 35 बेसिस पॉइंट यानी 0.35 प्रतिशत की कमी की है. एसबीआई होम लोन की ब्याज दर पर अपने एमसीएलआर पर 10 बेसिस पॉइंट का मार्जिन रखता है. इस प्रकार नई दर लागू होने के बाद एसबीआई की होम लोन रेट 8.35 फीसदी हो जाएगी.

एसबीआई ने कर्ज पर ब्याज दर में कटौती का फैसला आरबीआई की रेपो रेट में कटौती के एलान के बाद लिया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बुधवार को नीतिगत दरों में 35 बेसिस पॉइंट की कटौती की है. जिसमें रेपो रेट को 5.75 प्रतिशत से घटाकर 5.40 प्रतिशत कर दिया गया है.

साथ ही आरबीआई ने रिवर्स रेपो दर को भी 5.50 प्रतिशत से घटाकर 5.15 प्रतिशत किया है. इसके अलावा बैंक रेट को भी 35 बेसिस पॉइंट घटाकर 5.65 फीसदी कर दिया है. एसबीआई के अलावा एचडीएफसी बैंक ने भी अपनी ब्याज दरों में 10 बेसिस पॉइंट की कटौती की है. नई दर के बाद एचडीएफसी का एमसीएलआर 8.60 फीसदी हो गया है.

NEFT Timings Change: दिसंबर 2019 से 24 घंटे उपलब्ध होगी एनईएफटी सेवा, किसी भी समय कर सकेंगे पैसा ट्रांसफर

SBI New Interest Rates: भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई में फिक्सड डिपॉजिट एफडी के नए ब्याज रेट आज 1 अगस्त से लागू, जानें नए रेट्स

Tags

Advertisement