नई दिल्ली. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लाया है. SBI ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने पर अगर आप BHIM SBI Pay से पैसों का भुगतान करते हैं तो आपको फ्री में 5 लीटर पेट्रोल दिया जाएगा. इस ऑफर के बारे में SBI ने ट्वीट कर सूचना दी है. अब SBI ग्राहक 15 दिसंबर तक 5 लीटर पेट्रोल फ्री में प्राप्त कर सकेंगे.
BHIM App ऐप का पूरा नाम भारत इंटरफेस फॉर मनी है. भीम ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है. BHIM App ऐप का पूरा नाम भारत इंटरफेस फॉर मनी है. भीम ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है. SBI ने 5 लीटर फ्री का पेट्रोल देने का ऑफर 19 नवंबर को शुरू किया था. यह ऑफर 22 नवंबर तक जारी रहा था. लेकिन अब SBI ने इस ऑफर को 15 दिसंबर तक कर दिया है. पेट्रोल हर व्यक्ति की रोजाना की जरुरत है ऐसे में ये स्कीम ग्राहकों को बेहद पसंद आ रही है.
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपका न्यूनतम ट्रांजेक्शन 100 रुपये होना आवश्यक है. जब आप App से पेट्रोल खरीदेंगे तो उसके बाद एक जेनरेटेड रिसिप्ट प्राप्त होती है. इस रिसिप्ट में 12 अंकों वाला कस्टमर रेफरेंस नंबर मौजूद होता है. इसके बाद आप अपने मोबाइल फोन से 12 अंकों के नंबर को डेट और महीने के साथ इस मैसेज को 9222222084 पर भेज दें. अधिक जानकारी के लिए आप https://bank.sbi/portal/documents/25328/105645442/Cashback+Offer+at+Indian+Oil+Outlets.pdf/5b6323b4-0cb5-4ea7-8f31-914b1ab794a3 लिंक पर क्लिक करें.
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…
देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त प्रदूषण की भयंकर मार से जूझ रही है. दिल्ली…
सलमान खान और फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने 'सिकंदर' के लिए दो गाने…
संत कह रहे हैं कि ओवैसी 15 मिनट मांग रहे हैं. हमारे लिए तो सिर्फ…
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए कटरा से भवन तक 13 किलोमीटर…
विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। बहुजन विकास अघाड़ी ने आरोप लगाया…