Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SBI Clerk Mains Result 2018: एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक @sbi.co.in/careers

SBI Clerk Mains Result 2018: एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक @sbi.co.in/careers

SBI Clerk Mains Result 2018: भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट Sbi.co.in/careers पर एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है. एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा रविवार, 5 अगस्त, 2018 को क्लर्कों की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे. वो आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in/careers के माध्यम से अपने परिणाम देख सकते हैं.

Advertisement
SBI Clerk Mains Result 2018
  • September 21, 2018 2:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. SBI Clerk Mains Result 2018: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने (ग्राहक सहायता और बिक्री) क्लर्क मुख्य परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार, 21 सितंबर को घोषित कर दिया है. सभी उम्मीदवार जो रविवार, 5 अगस्त, 2018 को क्लर्क मुख्य परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए थे. एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/careers के माध्यम से अपने परिणाम देख सकते हैं. एसबीआई प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 24 जुलाई को जारी किया गया था.

भारतीय स्टेट बैंक ने पहले 8,301 पदों को भरने के लिए लिपिक कैडर में जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) की नियुक्ति के लिए ये परीक्षा आयोजित कराई थी. ऑनलाइन पंजीकरण जनवरी में शुरू किया गया था और 10 फरवरी, 2018 को समाप्त हुआ था. एक नोट में एसबीआई ने उम्मीदवारों को सतर्क कर दिया है कि कुछ धोखाधड़ी वेबसाइटों ने उन्हें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के रूप में फर्जी खबरें दिखाती थी, तो उम्मीदवार इनके झांसे में नहीं आएं.

इन फर्जी वेबसाइटों ने एसबीआई में पदों के लिए चयन की नकली सूचियां प्रकाशित की हैं और कथित तौर पर नकली नियुक्ति पत्र जारी किए जा रहे हैं. इसलिए उम्मीदवारों को केवल आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/careers और bank.sbi.careers पर भरोसा करना चाहिए.

एसबीआई क्लर्क मेन परिणाम 2018: कैसे जांचें

1- आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जाएं
2- ‘परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें
3- उम्मीदवारों की रोल संख्या की सूची के साथ एक पीडीएफ फ़ाइल दिखाई देगी
4- इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.

RRB Group C ALP, Technician exam 2018 answer key: भारतीय रेलवे ने जारी किया ऑब्जेक्शन ट्रेकर, ऐसे करें चेक

BSER RBSE 12th supplementary results 2018: राजस्थान बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे घोषित

https://youtu.be/MiizgWT7KMc?list=PLMV50oGSD-ICwsR123t-EKNffevwFket_

https://youtu.be/a6HfRFp6OTw?list=PLMV50oGSD-ICwsR123t-EKNffevwFket_

Tags

Advertisement