SBI Cash Withdraw without Debit Card: अब एसबीआई ग्राहक एटीएम और स्मार्टफोन के बिना अकाउंट से निकाल सकेंगे पैसे, ये है तरीका

SBI Cash Withdraw without Debit Card: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों के लिए नई सर्विस चालू की है जिसके तहत खाताधारक बिना एटीएम और स्मार्टफोन इस्तेमाल किए अकाउंट से राशि निकाल सकता है. बैंक ने यह सर्विस देश के 16,500 एटीमों में शुरु की गई है और इन सभी एटीएमों को योनो कैश पॉइंट्स कहा जाएगा.

Advertisement
SBI Cash Withdraw without Debit Card: अब एसबीआई ग्राहक एटीएम और स्मार्टफोन के बिना अकाउंट से निकाल सकेंगे पैसे, ये है तरीका

Aanchal Pandey

  • April 6, 2019 9:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक अगर चाहें तो बिना एटीएम कार्ड इस्तेमाल किए जब चाहे पैसा खाते से निकाल सकते हैं. हैरान करने की बात है कि अकाउंट में जमा राशि को निकालने के लिए इस प्रक्रिया के दौरान आपको स्मार्टफोन रखने की भी जरूरत नहीं है. चौंक गए, दरअसल एसबीआई बैंक ने योनो (YONO) ऐप और एसबीआई योनो वेबसाइट के जरिए कार्डलेस कैश निकालने की सुविधा शुरु की है. एसबीआई की यह सर्विस देश के 16 हजार 500 एटीमों में शुरु की गई है और इन सभी एटीएमों को योनो कैश पॉइंट्स कहा जाएगा.

देश में कुछ सालों से बैंकिंग सेक्टर डिजिटल की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में एसबीआई की यह नई सर्विस खाताधारकों की जिंदगी को और ज्यादा आसान बना देगी. आइए जानते हैं कि कैसे डेबिट कार्ड और स्मार्टफोन को बिना इस्तेमाल किए अकाउंट से जमा राशि निकाल सकते हैं.

1. सबसे पहले ग्राहक एसबीआई योनो वेबसाइट https://www.sbiyono.sbi/ पर जाएं और लॉग इन ऑप्शन पर क्लिक करें.

2. लॉग इन पर क्लिक करने के बाद अपनी नेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड भरें. जिसके बाद लॉग इन पर फिर क्लिक करें.

3. आपके सामने योनो डैशबोर्ड खुल जाएगा जहां आप पैसे निकालने से लेकर अकाउंट की जांच तक बैंकिंग से जुड़ी कई सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं.

4. कार्डलेस कैश निकालने के लिए वेबसाइट पेज के सबसे नीचे जाए और माय रिवार्ड सेक्शन पर क्लिक करें. यहां आपको योनो पे, योनो कैश, बिल पे, प्रोडक्ट्स, शॉप, बुक्स एंड ऑर्डर. इनमें से आपको योनो कैश ऑप्शन पर क्लिक करें.

5. योनो कैश पर क्लिक करने के बाद बैंक की ओर से आपको बताया जाएगा कि आप एक दिन में कितना कैश निकाल सकते हैं. नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे एसबीआई ग्राहक एक दिन में कम से कम 500 और 10 हजार रुपए निकाल सकता है. वहीं एसबीआई योनो वेबसाइट से 20 हजार रुपए तक निकालने की सीमा बनाई गई है.

6. लॉग इन करने के बाद आपको जितनी राशि अपने खाते से निकालनी है, उतना लिखकर नेक्स्ट पर क्लिक करें. इसके बाद अपना एसबीआई योनो कैश पिन डाल दें. अधिक जानकारी के लिए आप एसबीआई योनो की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

SBI Savings Plus Account: भारतीय स्टेट बैंक में खुलवाना चाहतें हैं नया खाता तो जानिए मिनिमम बैलेंस और ब्याज दर से जुड़ी जरूरी बातें

HAL Recuitment PRT TGT 2019: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में टीजीटी और पीआरटी पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स @hal-india.co.in

Tags

Advertisement