नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा मंगलवार (16 जनवरी) को कराए गए सुंदरकांड पाठ को लेकर सियासत तेज हो गई. भारतीय जनता पार्टी के नेता इसे AAP का सियासी ड्रामा बता रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुंदरकांड पाठ को लेकर आप को घेरा है. उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी की कथनी कुछ है और करनी कुछ. ये लोग दिल्ली में पुजारियों के लिए कुछ नहीं कर रहे और उन्हें भर-भर कर दे रहे हैं.
बता दें कि यूपी के अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ा दांव खेला है. AAP ने दिल्ली की हर विधानसभा में बीते दिन यानी मंगलवार को सुदंरकांड का पाठ करवाया. पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी रोहिणी क्षेत्र में आयोजित सुंदरकांड पाठ में हिस्सा लिया. मालूम हो कि इससे पहले कल (सोमवार) को मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि AAP के नेता, विधायक, पार्षद और कार्यकर्ता हर महीने के पहले मंगलवार को अपने अपने क्षेत्र में सुंदरकांड का पाठ कराएंगे.
दिल्ली की 2600 से ज्यादा जगहों पर कल यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को बताया था कि सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम को पार्टी की गतिविधियों का हिस्सा माना जाएगा. 16 जनवरी को दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों के अंदर आम आदमी पार्टी का संगठन, जिनमें विधायक, पार्षद और कार्यकर्ता शामिल हैं. वे सभी भव्य सुंदरकांड का पाठ करेंगे.
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि पार्टी विधायकों द्वारा अलग-अलग स्तर पर पहले से ही सुंदरकांड का पाठ कराया जा रहा है. अभी तक पार्टी के विधायक और नेता इसे अपनी सुविधा के अनुसार कराते आये थे, लेकिन अब यह काम हर महीने के पहले मंगलवार को होगा. इसके लिए पार्टी ने अलग से एक संगठन बनाया है. भारद्वाज ने कहा कि अब इस बहुत कार्यक्रम को संगठित और व्यवस्थित तरीके से चलाया जाएगा.
‘मैं हर समन मानने को तैयार, लेकिन…’, अरविंद केजरीवाल ने ED को भेजा जवाब
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…