नई दिल्ली: सावन का महीना शिवजी को अत्यधिक प्रिय है. इसलिए सावन का महीना शिव भक्तों के लिए खास होता है. इस साल 2023 सावन में अधिकमास लगने की वजह से सावन 2 महीने चल रहा है. आपको बता दें कि सावन की शुरुआत 4 जुलाई से हुई है और यह 31 अगस्त को समाप्त हो जाएगा.
सावन में केवल 8 सोमवार व्रत रखे जाएंगे, जिसमें से 2 सावन सोमवार के व्रत बीत चुके हैं और 6 अब भी बाकी हैं. इसमें तीसरा सावन सोमवार व्रत बेहद खास होने वाला है, जोकि 24 जुलाई 2023 यानी आज पड़ रहा है. आज सावन का तीसरा और अधिकमास का पहला सोमवार व्रत है. इस शुभ अवसर पर कई शुभ योग बनेंगे जिसे व्रत, पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक के लिए बेहद ही खास माना जा रहा है.
इस साल 24 जुलाई को सावन के तीसरे सोमवार पर अनेक शुभ संयोग बन रहे हैं. इस खास अवसर पर रवि योग और शिव योग बनेगा जोकि महादेव के भक्तों के लिए अमृत काल के समान माना जाता है. वहीं रवि योग को काफी कहा गया है. इस शुभ योग में अमंगल की स्थिति भी मंगल हो जाती है. वहीं शिव योग को रुद्राभिषेक के लिए काफी शुभ बताया गया है और इस योग में कई कामों में सफलता प्राप्त होती है.
सावन महीने के तीसरे सोमवार के शुभ अवसर पर पूजा-अर्चना के लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहने. साथ ही घर या मंदिर में जाकर महादेव की आरती करें. इस खास पूजा के लिए शिवलिंग पर गंगाजल, पंचामृत, दूध, आदि से अभिषेक करें. इसके बाद फिर उस पर चंदन का लेप लगाएं. वहीं फिर अब बेलपत्र, भांग, फूल, धतूरा, अक्षत आदि चढ़ाए और भोग लगाए. फिर भगवन शिव की आरती करना शुरु करें. इसके अलावा आज सावन सोमवार के दिन शिव चालीसा का पाठ और शिव मंत्रों का जाप करने से भी अनेक लाभ होता है.
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…