रणथंभौर के जोन नम्बर 10 में तीन शावकों के साथ नजर आई बाघिन T-99

Three Cubs Appeared With Tigress T 99 जयपुर.  Three Cubs Appeared With Tigress T 99 सवाईमाधोपुर स्थित रणथंभौर से एक खुशखबरी सामने आई है. यहां बाघिन टी-99 अपने 3 शावकों के साथ नजर आई हैं. बाघिन व शावकों की तस्वीर वन विभाग के फोटो ट्रेप कैमरे में कैद हुई है। बाघिन के तीन शावकों के […]

Advertisement
रणथंभौर के जोन नम्बर 10 में तीन शावकों के साथ नजर आई बाघिन T-99

Girish Chandra

  • February 15, 2022 10:00 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Three Cubs Appeared With Tigress T 99

जयपुर.  Three Cubs Appeared With Tigress T 99 सवाईमाधोपुर स्थित रणथंभौर से एक खुशखबरी सामने आई है. यहां बाघिन टी-99 अपने 3 शावकों के साथ नजर आई हैं. बाघिन व शावकों की तस्वीर वन विभाग के फोटो ट्रेप कैमरे में कैद हुई है। बाघिन के तीन शावकों के साथ फोटो ट्रेप कैमरे में कैद होने से वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर है।
वन विभाग की टीम बाघिन व उसके शावकों की मॉनिटरिंग में जुट गई है. रणथंभौर में लगातार बाघों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है, जो सभी के लिए अच्छी खबर है.

25 दिसम्बर को बाघिन एक शावक केे साथ कैमरा ट्रैप में कैप्चर हुई थी

दरअसल इस टी- 99 बाघिन ने 25 दिसंबर को एक शावक को जन्म दिया था. टी-99 बाघिन की तस्वीरें जोन दस के हलोंदा क्षेत्र में एक नन्हें शावक के साथ ट्रैप कैमरे में कैद हुई थीं। रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के जोन दस में बाघिन ने हलौंदा वन क्षेत्र में शावकों को जन्म दिया है। अब एक माह 19 दिन बाद सोमवार 14 फरवरी को तीन शावकों के साथ ट्रैप कैमरे में कैद हुई है। रणथंभौर के उपवन संरक्षक महेंद्र शर्मा ने बताया कि बाघिन टी-99 बाघिन टी-60 की युवा बेटी है। बाघिन का यह पहला लिटर-प्रसव है, जिसमें तीन शावक को जन्म दिया है। बाघिन की उम्र करीब 6 साल है.

 


बाघिन हाल ही में ऊंट का किया था शिकार

हाल ही बाघिन टी-99 ने जोन नम्बर दस में एक ऊंट का शिकार किया था। बाघिन अपने शावकों के साथ शिकार का लुत्फ उठाती हुई दिखाई दी थी। इसका वीडियो भी सामने आया था. इसके पहले बाघिन  बाघिन एक और दो शावकों के साथ दिखाई दी थी। इसके बाद अब बाघिन अपने तीनों शावकों के साथ नजर आई है। बाघिन टी-99 बाघिन टी-60 की बेटी है.

यह भी पढ़ें:

Assembly Elections: तीन राज्यों की 165 सीटों पर मतदान शुरू, 1519 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

Rahul Gandhi Spoke in Hoshiarpur पंजाब में अबकी बार अरबपतियों की नहीं, गरीबों की बनेगी सरकार

Advertisement