Savitri Jindal: देश के अमीरों की सूची में पांचवें स्थान पर सावित्री जिंदल, अजीम प्रेमजी को छोड़ा पीछे

नई दिल्लीः भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल अब दौलत के मामले में विप्रो के मालिक अजीम प्रेमजी से आगे निकलते हुए सातवें नंबर से पांचवें स्थान पर आ गईं हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक जिंदल ग्रुप की अध्यक्ष सावित्री जिंदल की कुल संपत्ति 25 अरब डॉलर तक पहुंच गई। पिछले दो साल में ही उनके धन में भारी बढ़ोतरी हुई है। वहीं इस दौरान अजीम प्रेमजी की संपत्ति में 42 प्रतिशत की गिरावट रिकॉर्ड की गई।

सावित्री जिंदल संभालतीं हैं पूरा कारोबार

असम के तिनसुकिया में 20 मार्च 1950 को सावित्री जिंदल का जन्म हुआ था। उनका विवाह 1970 में जिंदल ग्रुप के संस्थापक ओमप्रकाश जिंदल से हुई थी। उनके 9 बच्चे हैं। जब वे 55 वर्ष की थीं, तब हेलिकॉप्टर दुर्घटना में उनके पति की मृत्यु हो गई थी। ओम प्रकाश जिंदल हरियाणा सरकार में मंत्री भी रहे थे। पति की मौत के बाद उन्होंने पूरा कारोबार संभाला।

भारत के सबसे रईस लोगों की लिस्ट में विप्रो के मालिक अजीम प्रेमजी कभी पहले नंबर पर आते थे। लेकिन पिछले सालों में उनकी नेटवर्थ में बड़ी कमी दर्ज की गई। पिछले दो सालों में कंपनी के शेयर में 42 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रिकॉर्ड की गई। जिसका असर प्रेमजी की संपत्ति पर भी पड़ा और अब वे देश के अमीरों की सूची में छठे स्थान पर आ गए हैं।

भारत के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट

1. मुकेश अंबानी

2. गौतम अदाणी

3. शपूर पलोनजी मिस्त्री

4. शिव नादर

5. सावित्री देवी जिंदल

6. अजीम प्रेमजी

7. दिलीप शांतिलाल सांघवी

8. राधाकिशन दमानी

9. लक्ष्मी मित्तल

10. कुमार मंगलम बिरला

यह भी पढ़ें – http://Heart Healthy Foods: सर्दियों में दिल को सुरक्षित रखने के लिए इस्तेमाल करें ये फूड आइटम्स

Tags

azim premjiBusiness Diary Hindi News"Business Diary News in Hindibusiness news in hindiinkhabarSavitri JIndal
विज्ञापन