नई दिल्ली. 2019 लोकसभा चुनाव के पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा के खिलाफ जंग छेड़ दी है. ममता बनर्जी ने सीबीआई के दुरुपयोग के मामले में केंद्र सरकार के खिलाफ संविधान बचाओ धरना प्रदर्शन कर रही हैं. ममता बनर्जी इस मामले में चुनाव आयोग को ज्ञापन सौपेंगी जिस पर कई विपक्षी दलों ने दस्तखत किए हैं. वहीं इस मामले में बीजेपी भी हमलावर हो गई है और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और भूपेंद्र यादव के एक प्रतिनिधि मंडल ने फैसला किया है कि वे लोग पश्चिम बंगाल में संवैधानिक संकट को लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात करेंगे.
रविवार रात यह धरना प्रदर्शन शुरू हुआ, जिसके बाद गैर बीजेपी दल के नेता ममता के समर्थन में आ गए. आम आदमी पार्टी से लेकर सपा-बसपा भी उनके समर्थन में उतर आए है. दिल्ली के सीएम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने ममता दीदी से बात की है और मोदी-शाह की जोड़ी का यह काम बिल्कुल लोकतंत्र के खिलाफ है.
बता दें कोलकता में धरने पर बैठी ममता बनर्जी को सारे पार्टियों का समर्थन मिल रहा है. जिसके बाद सारे विपक्ष ने भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को ज्ञापन पत्र सौंपा है. जिसके बाद इस मुद्दे को लेकर अब बीजेपी के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और भूपेंद्र यादव चुनाव आयोग से मुलाकात करेंगे.
बता दें शारदा चिट फंड घोटाला केस की जांच से जुड़े अधिकारी और कोलकाता के मौजूदा पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर सीबीआई की रेड से ममता इतनी नाराज हो गईं कि राज्य की पुलिस ने सीबीआई के अधिकारियों को हिरासत में ले लिया. इसके तुरंत बाद ममता बनर्जी मोदी सरकार पर गरजते हुए धरने पर बैठ गईं. उनका धरना शुरू होते ही पूरे देश की ने एक अलग ही मोड़ ले लिया है.
संभल में सर्वे शुरू होने से पहले ही एक विशेष समुदाय के लोगों और वहां…
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर…
महाराष्ट्र में सीएम के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभी यह तय नहीं…
अमेरिका के मैरीलैंड में एक नाबालिग छात्र के साथ शिक्षिका ने घिनौनी करतूत की है।…