कुर्सी को बचाओ और मित्रों पर लुटाओ… बजट को लेकर कांग्रेस ने फिर साधा मोदी सरकार पर निशाना

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को पेश किए गए आम बजट को लेकर विपक्ष हमलावर है. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस बजट को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रही है. इस बीच कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि यह बजट कुर्सी बचाओ और मित्रों पर लुटाओं वाला बजट […]

Advertisement
कुर्सी को बचाओ और मित्रों पर लुटाओ… बजट को लेकर कांग्रेस ने फिर साधा मोदी सरकार पर निशाना

Vaibhav Mishra

  • July 24, 2024 9:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को पेश किए गए आम बजट को लेकर विपक्ष हमलावर है. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस बजट को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रही है. इस बीच कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि यह बजट कुर्सी बचाओ और मित्रों पर लुटाओं वाला बजट है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस बजट में सिर्फ दो राज्यों- बिहार और आंध्र प्रदेश पर पैसा लुटाया गया है. वहीं, अन्य राज्यों और देश की गरीब जनता की अनदेखी की गई है.

चिदंबरम ने क्या कहा

बजट-2024 को लेकर कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, मुझे यह जानकर खुशी हुई कि माननीय वित्त मंत्री ने चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस का लोकसभा 2024 का घोषणापत्र पढ़ा है. मुझे खुशी है कि उन्होंने कांग्रेस घोषणापत्र के पृष्ठ 30 पर उल्लिखित रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन (ईएलआई) को वस्तुतः अपना लिया है.

चिदंबर आगे लिखते हैं, मुझे इस बात की भी खुशी है कि उन्होंने कांग्रेस घोषणापत्र के पृष्ठ 11 पर उल्लिखित प्रत्येक प्रशिक्षु के लिए भत्ते के साथ-साथ प्रशिक्षुता योजना भी शुरू की है. काश, वित्त मंत्री ने कांग्रेस घोषणापत्र में कुछ अन्य विचारों की नकल की होती। मैं शीघ्र ही छूटे हुए अवसरों की सूची बनाऊंगा.

यह भी पढ़ें-

Budget 2024: सहयोगियों को खुश करने में जुटी मोदी सरकार, नायडू-नीतीश को बजट से बंपर फायदा

Advertisement