Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सौरव गांगुली हुए साइबर बुलिंग का शिकार, यूट्यूबर के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का केस

सौरव गांगुली हुए साइबर बुलिंग का शिकार, यूट्यूबर के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का केस

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली अपने क्रिकेट करियर के दौरान अपनी आक्रामकता के लिए मशहूर थे। उन्हें अक्सर मैदान और ड्रेसिंग रूम में गुस्सा करते देखा जाता था। वहीं अब एक और मामले को लेकर सौरव गांगुली काफी गुस्से में नजर आए। उन्होंने साइबर सेल […]

Advertisement
Saurav Ganguly
  • September 19, 2024 7:30 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली अपने क्रिकेट करियर के दौरान अपनी आक्रामकता के लिए मशहूर थे। उन्हें अक्सर मैदान और ड्रेसिंग रूम में गुस्सा करते देखा जाता था। वहीं अब एक और मामले को लेकर सौरव गांगुली काफी गुस्से में नजर आए। उन्होंने साइबर सेल में एक यूट्यूबर के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है।

क्या है पूरा मामला ?

सौरव गांगुली की सचिव तान्या चटर्जी ने कोलकाता साइबर सेल में एक लिखित शिकायत दी। इस शिकायत में यूट्यूबर के चैनल का नाम और उनका नाम भी दर्ज किया गया जो अभी तक मीडिया के सामने नहीं आया है। इस शिकायत के मुताबिक यूट्यूबर द्वारा सौरव गांगुली को निशाना बनाया गया है और उनका अपमान किया गया है, वहीं यूट्यूबर अपने वीडियो में उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल करता है। दादा ने इस शिकायत में साइबर बुलिंग और मानहानि का मामला दर्ज कराया है और पुलिस कार्रवाई की मांग की है।

विवादों में रहे गांगुली

सौरव गांगुली बतौर क्रिकेटर और बीसीसीआई के अपने करियर में विवादों से घिरे रहे हैं। फिर चाहे वो टी-शर्ट उतारकर लॉर्ड्स की बालकनी में घूमना हो या विराट कोहली का कप्तानी छोड़ने का विवाद। सौरव गांगुली हमेशा विवादों से घिरे रहे हैं लेकिन इन सब बातों के बीच यह नहीं भुलाया जा सकता कि वो टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक थे। उनकी कप्तानी में ही भारत ने विदेशी धरती पर तिरंगा फहराया।

Also Read-वृंदावन में मालगाड़ियों के डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात प्रभावित

तिरुमाला में भक्तो का धर्म भ्रष्ट! प्रसाद में मिलाई जानवरों की चर्बी, चंद्रबाबू नायडू ने ये क्या कहा

Advertisement