सऊदी अरब सरकार ने भारत के हज कोटे में की 5 हजार की बढ़ोतरी, मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा- शुक्रिया

सउदी अरब सरकार ने भारत के हज कोटे में 5 हजार सीटों की बढ़ोतरी की है. अब भारत से 1,75,025 लोग हज पर जाएंगे जो कि अबतक भारत से हज करने सऊदी अरब जाने वाले लोगों की सबसे अधिक संख्या है. केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस बात की सूचनी दी है.

Advertisement
सऊदी अरब सरकार ने भारत के हज कोटे में की 5 हजार की बढ़ोतरी, मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा- शुक्रिया

Aanchal Pandey

  • January 9, 2018 7:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: सउदी अरब सरकार ने भारत के हज कोटे में 5 हजार सीटों की बढ़ोतरी की है. अब भारत से 1,75,025 लोग हज पर जाएंगे जो कि अबतक भारत से हज करने सऊदी अरब जाने वाले लोगों की सबसे अधिक संख्या है. केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस बात की सूचनी दी. उन्होंने हज कोटे में हुई बढ़ोतरी का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरब देशों के बेहतर संबंधों से दोनों देशों के बीच में आई मजबूती को दिया है.

मुख्तार अब्बास नकवी ने बयान देते हुए कहा कि ‘कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान भारत का हज कोटा 1 लाख 36 हजार था जो अब रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ 1 लाख 75 हजार पर पहुंच गया है. आगे उन्होंने कहा यह पीएम मोदी की बढ़ती लोकप्रियता और उनके कार्यकाल में अरब देशों खासकर की सऊदी अरब से मजबूत हुए रिश्तों नतीजा है. इसके साथ ही नकवी ने सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज और सऊदी अरब सरकार को भारत सरकार और जनता की तरफ से हज कोटे में बढ़ोतरी को लेकर शुक्रिया किया है.

दरअसल, बीते दिनों सऊदी के मक्का शहर में मुख्तार नकवी और सऊदी सरकार के हज और उमरा मंत्री डॉ. मुहम्मद सालेह बिन ताहिर बिनतेन ने हज 2018 के संबंध पर समझौता कर हस्ताक्षर किया जिसके बाद हज कोटे में बढ़ोतरी का यह फैसला लिया था. वहीं नकवी ने बताया कि भारत से पानी के जहाज के द्वारा हज करने जाने के लिए भी हरी झंडी दिखा दी है. कुछ ही समय में इस संबंध को लेकर दोनों देशों के अधिकारी जरूरी औपतारिकाओं और तकनीकी पहलुओं पर काम शुरू करेंगे जिससे आगे आने वाले समय लोगों समुद्री मार्ग से दोबारा हज करने के लिए जा सके.

केरल हाई कोर्ट: कमा रही हो बेटी तो भी पिता से मांग सकती है शादी का खर्च

जेल में लालू यादव मगर ट्विटर पर विरोधियों को दे रहे मुंहतोड़ जवाब, कहा- लालू चोर होता तो जेल में नहीं बीजेपी में होता

Tags

Advertisement