Saudi Prince Mohammed Bin Salman In India: पाकिस्तान के बाद सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भारत दौरे के लिए राजधानी दिल्ली पहुंच चुके हैं. प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें एयरपोर्ट पर लेने पहुंचे और गर्मजोशी से क्राउन प्रिंस का स्वागत किया.
नई दिल्ली. पाकिस्तान में इमरान खान से मिलने के बाद सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भारत के दौरे के लिए राजधानी दिल्ली पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर क्राउन प्रिंस को एयरपोर्ट पर लेने पहुंचे और गले लगाकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. वहीं राज्य विदेश मंत्री जनरल वीके सिंह उनके स्वागत के लिए इस दौरान मौजूद रहे. राजनीतिक और कूटनीतिक लिहाज से प्रिंस सलमान का भारत में यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
गौरतलब है कि बीते दिन क्राउन प्रिंस सलमान पाकिस्तान के दौरे पर थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान में पीएम इमरान खान और प्रिंस सलमान के बीच कारोबार को लेकर काफी जरूरी बातचीत हुई. दोनों देशों के बीच 20 बिलियन डॉलर के निवेश सौदों पर करार हुआ. इस समय पाकिस्तान कर्ज में डूबा है. ऐसे में सऊदी से पाकिस्तान का यह करार इमरान खान सरकार के लिए किसी राहत पैकेज से कम नहीं है.
#WATCH Delhi: Visuals of Prime Minister Narendra Modi and Saudi Arabia Crown Prince Mohammed bin Salman upon the Saudi Crown Prince's arrival in India. pic.twitter.com/WXXcnH8jyC
— ANI (@ANI) February 19, 2019
#WATCH Prime Minister Narendra Modi receives Saudi Arabia Crown Prince Mohammed bin Salman upon his arrival in India. pic.twitter.com/huwzGrPhFG
— ANI (@ANI) February 19, 2019
Delhi: PM Narendra Modi receives Saudi Arabia Crown Prince Mohammed Bin Salman upon his arrival in India pic.twitter.com/fm37vsu98K
— ANI (@ANI) February 19, 2019
रिपोर्ट्स की मानें तो सऊदी क्राउन प्रिंस सलमान भारत के साथ 5 एमओयू पर साइन कर सकते हैं. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी परिषद बनाने के तौर तरीकों को लेकर भी बातचीत की जा सकती है.