नई दिल्ली : सऊदी अरबिया प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां एक व्यक्ति की मौत के बाद उसके शव को दूसरे व्यक्ति के साथ बदल दिया गया. मामला सामने आने पर परिजनों ने काफी नाराज़गी जताई है. आइए जानते हैं क्या है ये पूरी घटना.
सऊदी में कार्यरत चन्दौली निवासी जावेद की मौत के बाद सऊदी अरबिया प्रशासन ने उसके शव के बदले किसी और अन्य व्यक्ति का शव भिजवा दिया. जब परिजन वाराणसी एयर पोर्ट पर जावेद का शव लेने पहुंचे तो उनके होश ही उड़ गए. जब उन्होंने देखा तो कफ़न पर साजी राजन लिखा हुआ था.किसी अन्य व्यक्ति का शव पाने को लेकर नाराज़ परिजनों ने ट्वीट कर इंडियन एम्बेसी और विदेश मंत्री जयशंकर से शिकायत की है.
जानकारी के अनुसार चकिया के सिकंदरपुर निवासी जावेद सऊदी अरब की एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में काम करते थे. वह बीते कुछ दिनों से बीमार था. इस दौरान इलाज के दौरान जावेद की मृत्यु हो गई. जावेद के परिजनों ने सरकार और अन्य लोगों से शव वापसी की अपील की. जहां डीडीयू नगर के सीओ अनिरुद्ध सिंह ने भी सोशल मीडिया के जरिये शव को भारत वापस लाने का प्रयास किया. जावेद के शव को भारत लाने की हर कोशिश काम भी आई.
सऊदी अरब भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय ने कई प्रयास किए. 30 सितंबर को जब वाराणसी के बाबतपुर एयर पोर्ट पर जावेद का शव लाया गया तो परिजनों की सारी मेहनत असफल हो गई. जांच में मालूम हुआ कि ये शव जावेद का नहीं बल्कि किसी अन्य व्यक्ति का है. जिसका नाम साजी राजन है. शव के कफ़न पर इसी नाम का स्टिकर लगा हुआ था. ताबूत में अपने भाई जावेद का शव ना पाकर मृतक जावेद के भाई नदीम जलाल इदिरसी ने सीधे तौर पर इसे सऊदी प्रशासन की लापरवाही बताया है. और विदेश मंत्री एस जय शंकर और इंडियन एम्बेसी को इस मामले की जानकारी दी है. इसके अलावा मामले में प्रयासरत रहे सीओ अनिरुद सिंह ने भी सऊदी दूतावास को ट्वीट कर संज्ञान में लेने की बात कही है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…