Satyendra Jain: तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरे सत्येंद्र जैन, डीडीयू अस्पताल में कराए गए भर्ती

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए, जिसके बाद उन्हें डीडीयू अस्पताल ले जाया गया है, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि जैन चक्कर आने की वजह से बाथरूम में गिरे हैं. बता दें […]

Advertisement
Satyendra Jain: तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरे सत्येंद्र जैन, डीडीयू अस्पताल में कराए गए भर्ती

Vaibhav Mishra

  • May 25, 2023 11:01 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए, जिसके बाद उन्हें डीडीयू अस्पताल ले जाया गया है, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि जैन चक्कर आने की वजह से बाथरूम में गिरे हैं. बता दें कि इससे पहले भी जैन बाथरूम में गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था.

एक हफ्ते में दूसरी बार पहुंचे अस्पताल

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले करीब एक साल से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन को बीते एक हफ्ते में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले जैन को रीढ़ की हड्डी में चोटें आई थीं, जिसके बाद उन्हें सफदरगंज अस्पताल ले जाया गया था.

जेल में कम हो गया है 30 किलो वजन

बता दें कि, सत्येंद्र जैन ने अभी हाल ही में अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि जेल में रहने के दौरान उनका 30 किलो वजन कम हो गया है. इसके साथ ही बीते 18 मई को सुप्रीम कोर्ट में जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने भी AAP नेता के स्वास्थ्य का मुद्दा उठाया था.

Advertisement