नई दिल्ली, इस समय आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के एक कथित मामले में न्यायिक हिरासत में हैं. जहां अब उनके स्वास्थ्य से जुडी खबर सामने आ रही है. दरअसल सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ऑक्सीजन लेवल कम होने की शिकायत के बाद दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालांकि इस समय उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. बता दें कि ईडी की इस छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार को घेरा था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि इस समय प्रधानमंत्री जी पूरी ताकत के साथ आम आदमी पार्टी के पीछे पड़े हुए हैं. खासकर दिल्ली और पंजाब सरकारों के, झूठ पर झूठ, आपके पास सारी एजेन्सीज की ताकत मौजूद है, पर ईश्वर हमारे साथ है.
आम आदमी पार्टी के स्वास्थय मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला अगस्त 2017 में सीबीआई द्वारा उनके और उनके अन्य साथियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आया. सीबीआई ने दिसंबर 2018 में एक आरोप पत्र दायर किया था, जिसमें कहा गया था कि 2015-17 के दौरान कथित आय से अधिक संपत्ति का मूल्य 1.47 करोड़ रुपए था, जो उनकी आय के स्रोतों से लगभग 217 प्रतिशत अधिक था. आयकर विभाग ने भी इन लेन-देन की जांच की थी और कथित रूप से जैन से जुड़ी बेनामी संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी किया था. इसके बाद इसमें प्रवर्तन निदेशालय की एंट्री हुई थी.
यह भी पढ़ें :
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…