Satyapal Malik: नई दिल्ली। मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने रविवार को कहा कि पीएम मोदी को समझना चाहिए कि सत्ता स्थायी नहीं होती, वो आती-जाती रहती है। लोग कहते थे कि इंदिरा गांधी को कोई नहीं हटा सकता लेकिन उनकी भी सत्ता […]
नई दिल्ली। मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने रविवार को कहा कि पीएम मोदी को समझना चाहिए कि सत्ता स्थायी नहीं होती, वो आती-जाती रहती है। लोग कहते थे कि इंदिरा गांधी को कोई नहीं हटा सकता लेकिन उनकी भी सत्ता चली गई। ऐसे ही आपकी भी सत्ता एक दिन चली जाएगी। इसीलिए आप हालात को इतना भी न बिगाड़ दें कि उसे बाद में सुधारा न जा सके।
सत्यपाल मलिक ने जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए कहा कि आने वाले वक्त में देश में कई तरह की लड़ाई शुरू होने वाली है। फिर से किसान और नौजवान केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले हैं।
मेघायल के पूर्व राज्यपाल ने अपने संबोधन में अग्निपथ योजना को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस योजना से हमारी सेना कमजोर हो सकती है। सिर्फ तीन साल की सेवा देने से जवानों के अंदर बलिदान का जज्बा खत्म हो जाएगा। मलिक ने कहा कि उन्हें पता चला है कि अग्निवीर सैनिकों को मिसाइलो और हथियारों को छूने की अनुमति नहीं दी जाएगी, ये सेना को बर्बाद करने जैसा होगा।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव