राज्यसभा चुनाव: BSP की हार पर बोले सतीश मिश्रा- SP ने पूरा सपोर्ट किया, दलित विरोधी BJP ने अंबेडकर को हराया

राज्यसभा चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर की हार का पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बीजेपी पर ठीकरा फोड़ा. मिश्रा ने कहा कि बीजेपी ने भीमराव अंबेडकर को हराने के लिए जमकर खरीद फरोक्त की और हमारे दो वोट नहीं पड़ने दिए.

Advertisement
राज्यसभा चुनाव: BSP की हार पर बोले सतीश मिश्रा- SP ने पूरा सपोर्ट किया, दलित विरोधी BJP ने अंबेडकर को हराया

Aanchal Pandey

  • March 23, 2018 11:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में 10 सीटों के लिए हुए राज्यसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. नतीजों के साथ ही हर्ष और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. यूपी के नतीजे आने के बाद बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बीजेपी को दलित विरोधी बताते हुए निशाना साधा है. सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि सपा ने बीएसपी के प्रत्याशी का पूरा सपोर्ट किया लेकिन दलित विरोधी पार्टी ने भीमराव अंबेडकर को हराया. इसके अलावा सतीश मिश्रा ने बीजेपी पर काउंटिंग में धांधली का आरोप लगाया.

सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बीजेपी ने जमकर धांधली की है. पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या भीमराव अंबेडकर की हार को लेकर जनता के बीच लेकर जाएंगे. इस पर मिश्रा ने कहा कि बीजेपी ने धनबल लगाकर उन्हें हराया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का नौंवा प्रत्याशी हारा हुआ था लेकिन उसे जिताने के लिए पूरा दम लगा दिया गया. उन्होंने कहा कि एक विधायक ने हमें वोट नहीं दिखाया था इस वोट को हमने कैंसिल करने की मांग की थी लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर ने उसे मान्य कर दिया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी को अन्य चुनावों में वोट डालने के लिए लाया जाता रहा है लेकिन बीएसपी के प्रत्याशी को हराने के लिए उन्हें जेल से बाहर नहीं आने दिया गया.

बता दें कि बीएसपी ने भीमराव अंबेडकर को राज्यसभा के लिए प्रत्याशी बनाया था जिन्हें समाजवादी पार्टी ने समर्थन दिया था. अंबेडकर को प्रथम वरीयता में ज्यादा वोट मिले थे लेकिन वह 37 वोटों के निर्धारित कोटे को हासिल करने में सफल नहीं हो पाए. बीजेपी के 9वें प्रत्याशी अनिल अग्रवाल ने दूसरी वरीयता का वोट हासिल कर अंबेडकर को हरा दिया. सपा और बीएसपी ने चुनाव आयोग से सपा विधायक नितिन अग्रवाल और बीएसपी विधायक अनिल कुमार सिंह का वोट अवैध घोषित करने की मांग की थी. जिसके बाद काउंटिंग रुक गई थी.

राज्यसभा चुनाव: सभी 7 राज्यों के नतीजे घोषित, जानिए किस सीट पर किसने मारी बाजी

राज्यसभा चुनाव: राजा भैया बोले-अखिलेश यादव के साथ है मेरा वोट, मायावती के नहीं

Tags

Advertisement