Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sareeta Chaudhary Death : हरियाणा की मशहूर गायिका सरिता चौधरी की संदिग्ध अवस्था में मृत मिलीं

Sareeta Chaudhary Death : हरियाणा की मशहूर गायिका सरिता चौधरी की संदिग्ध अवस्था में मृत मिलीं

Sareeta Chaudhary Death नई दिल्ली, Sareeta Chaudhary Death हरियाणा की मशहूर रागिनी गायिका बीते सोमवार उनके घर पर बड़ी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली. उनका शव सेक्टर-15 के उनके मकान में पुलिस को मिला. स्पष्ट नही की हत्या हुई या आत्महत्या पुलिस की मानें तो जब शव मिलने की खबर पाकर वह रागिनी गायिका के […]

Advertisement
Sareeta Chaudhary Death
  • February 8, 2022 3:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Sareeta Chaudhary Death

नई दिल्ली, Sareeta Chaudhary Death हरियाणा की मशहूर रागिनी गायिका बीते सोमवार उनके घर पर बड़ी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली. उनका शव सेक्टर-15 के उनके मकान में पुलिस को मिला.

स्पष्ट नही की हत्या हुई या आत्महत्या

पुलिस की मानें तो जब शव मिलने की खबर पाकर वह रागिनी गायिका के मकान पर पहुंचे तो उनके शव के मुंह से खून निकल रहा था. उनके मकान की कुंडी बाहर से लगी हुई थी. जब गायिका ने फ़ोन नही उठाया तो उनके स्वजनों को उनकी चिंता हुई. उनके मकान पर जाने पर वह मृत अवस्था में मिलीं. तब उनके जानने वालों ने पुलिस को खबर दी. अब तक यह साफ नही है कि उन्होंने आत्महत्या की या ये एक हत्या है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स का है इंतज़ार

बताते चलें कि फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर सभी सबूत एकत्रित किये. जिसके आधार पर अब जांच की जा रही है. पुलिस की मानें तो जिस अवस्था में उनका शव मिला उसके आधार पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी. अब उनके शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है. जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जा सकेगी.

प्रधानाध्यापिका थी ये गायिका

खबरों की मानें तो सरिता सेक्टर-15 स्थित हाउसिंग बोर्ड सोसाइटी में रहती थी. अपने घर से कुछ ही दूरी पर सेक्टर-12 में वह एक प्राथमिक विद्यालय में बतौर प्रधान अध्यापिका भी कार्यरत थी. उनकी इस संदिग्ध मृत्यु से सभी स्तब्ध हैं.

यह भी पढ़ें:

Corona Update: नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 1008 मौत, 1,72, 433 नए केस

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement