Sardar Vallabhbhai Patel Birth Anniversery, Sardar Patel Ki Jayanti: सरदार पटेल की 31 अक्टूबर को 144वीं जयंती मनाई जा रही है. भारत के इतिहास में उन्हें एक राष्ट्र निर्माता के रूप में याद किया जाता है. सरदार पटेल की सूझबूझ के कारण ही आजादी के बाद 562 छोटी-छोटी रियासतें भारत में विलय हो सकीं. सरदार वल्लभ भाई पटेल की विचार आज भी हम लोगों को प्रेरणा देते हैं. उनके इन विचारों को पढ़कर सोशल मीडिया पर आप दोस्तों के साथ शेयर कर उनका दिन बना सकते हैं.
नई दिल्ली.Sardar Vallabhbhai Patel Birth Anniversery: सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज यानी कि 31 अक्टूबर को 144वीं जयंती मनाई जा रही है. सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के पहले उप प्रधानमंत्री व गृहमंत्री थे. 1947 में आजादी के बाद भारत में फैली 562 रियासतों को एक साथ बांधने का श्रेय सरदार वल्लभ भाई पटेल को ही जाता है. साल 2014 से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन वल्लभ भाई पटेल के देश की एकता को एक सूत्र में बांधने के प्रयासों और योगदान को याद करने और सम्मान देने के लिए मनाया जाता है.
सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नाडियाड में हुआ था. वल्लभ भाई पटेल की शुरू से ही पढ़ाई में काफी रुचि थी. वकालत पढ़ने के लिए वह इंग्लैंड गए और उन्होंने 36 महीने वाला कोर्स मात्र 30 महीने में पूरा कर लिया था. सरदार पटेल को सबसे ज्यादा याद 562 रियासतों को एक साथ भारत में विलय करने के लिए किया जाता है. उन्हें भारत का लौह पुरुष कहा जाता है. उनका निधन 15 दिसंबर 1950 को मुंबई में हुआ था. ऐसा कहा जाता है कि जब उनका निधन हुआ था, तो उनके खाते में मात्र 260 रुपये थे. भारत सरकार ने उनके निधन के 41 साल बाद वर्ष 1991 में भारत रत्न से उन्हें नवाजा. उनके विचारों को पढ़कर आप खुद को प्रेरित कर सकते हैं. आज हम आपको लेकर आए हैं ऐसे ही सुविचार जिन्हें आप आप सोशल मीडिया पर आप दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=V-8zUJptINA