Sardar Patel's Statue of Unity Made In China: दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' को राहुल गांधी ने मेड इन चाइना बताया था. राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के चित्रकूट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारे जूतों और शर्ट की तरह ये भी मेड इन चाइना होगी.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती पर 182 मीटर ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अनावरण करेंगे. यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी. इस प्रतिमा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सवाल उठाए हैं. राहुल गांधी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के दौरे के दौरान चित्रकूट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि गुजरात में बन रही सरदार पटेल की मूर्ति ‘मेड इन चाइना’ है. राहुल गांधी इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान भी यही बात कह चुके हैं.
दरअसल, सरदार सरोवर बांध के पास बन रही सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाने का सपना गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी ने संजोया था. अब पीएम मोदी इस प्रतिमा का अनावरण करेंगे. कांग्रेस इस प्रतिमा का क्रेडिट पीएम मोदी द्वारा लिए जाने से खुश नजर नहीं आ रही. इसीलिए मेड इन इंडिया को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल उठाया था. इस प्रतिमा को भारत की कंपनी लार्सेन एंड टूब्रो (L&T) बना रही है. लेकिन इस मूर्ति को बनाने के लिए चीन से ब्रॉन्ज प्लेट्स मंगाई गई हैं.
चित्रकूट में राहुल गांधी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी जी गुजरात में सरदार पटेल की मूर्ति बना रहे हैं. ये दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति होगी लेकिन हमारे जूतों और शर्ट की तरह ये भी मेड इन चाइना होगी. राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि राहुल जी, आपके परिवार ने सरदार पटेल का अपमान किया. आपके परिवार ने लोगों के दिलो-दिमाग में बसी सरदार पटेल की विरासत को मिटाने की असफल कोशिश की. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर आपका झूठ सरदार पटेल को लेकर आपके और आपके परिवार के मन में पल रही नफरत को ही उजागर कर रहा है.
Narendra Modi Ji is making Sardar Patel's statue in Gujarat. It will be world's tallest statue but it will be 'Made In China' like our shoes and shirts: Congress President Rahul Gandhi in Chitrakoot. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/VMxf0eTr28
— ANI (@ANI) September 27, 2018