नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार ने आजादी के बाद 552 देसी रियासतों को भारत में मिलाने वाले लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता अवार्ड नाम से देश की एकता और अखंडता के क्षेत्र में योगदान के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की घोषणा की है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के गृह मंत्रालय ने 20 सितंबर को सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार की शुरुआत की अधिसूचना जारी कर दी है जिसके तहत हर साल ज्यादा से ज्यादा तीन लोगों को राष्ट्रपति राष्ट्रीय एकता के क्षेत्र में काम करने के लिए सरदार पटेल नेशनल यूनिटी अवार्ड दिया जाएगा. सरकार की अधिसूचना के मुताबिक सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता अवार्ड के साथ विजेताओं को एक मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता अवार्ड के विजेताओं का ऐलान पटेल जयंती के मौके पर 31 अक्टूबर को किया जाएगा.
सरकारी अधिसूचना के मुताबिक सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता अवार्ड राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बढ़ावा देने के क्षेत्र में महत्वपूर्ण व प्रेरक योगदान और मजबूत व एकजुट भारत के भाव को लोगों में भरने के लिए दिया जाएगा. सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता अवार्ड के विजेताओं के चयन के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक चयन समिति बनेगी जिसमें पीएम के अलावा कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव, राष्ट्रपति के सचिव, गृह सचिव के साथ-साथ प्रधानमंत्री के चुने तीन-चार सम्मानित लोग सदस्य होंगे. सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता अवार्ड के साथ मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा, इसके साथ पुरस्कार में कोई नकद राशि नहीं दी जाएगी. हर साल ज्यादा से ज्यादा तीन लोगों को ये अवार्ड दिया जाएगा और अत्यंत अपवाद को छोड़कर मरणोपरांत नहीं दिया जाएगा.
भारत में नागरिक सम्मान के तौर पर इस समय भारत रत्न सर्वोच्च सम्मान है और उसके बाद पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री नाम के तीन पद्म अवार्ड हैं. नरेंद्र मोदी सरकार ने पद्म अवार्ड को भी आवेदन के लिए खोल दिया था और अब लोग पद्म अवार्ड के लिए खुद को नॉमिनेट भी करते हैं जिनके आवेदन पर सरकार विचार करती है और पद्म पुरस्कार देती है.
कैसे मिलेगा सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता अवार्ड, सरदार पटेल नेशनल यूनिटी अवार्ड सेलेक्शन प्रोसेस आवेदन प्रक्रिया
केंद्र सरकार हर साल सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता अवार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित करेगी. कोई भारतीय नागरिक, संस्था या संगठन इस अवार्ड के लिए किसी व्यक्ति को नोमिनेट कर सकता है. कोई आदमी खुद को भी नामांकित करके अवार्ड के लिए आवेदन कर सकता है. नागरिक, संस्था और संगठन के अलावा राज्य सरकार, केंद्रशासित प्रदेश और केंद्र सरकार के मंत्रालय भी अवार्ड के लिए नोमिनेशन भेज सकते हैं.
गृह मंत्रालय सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता अवार्ड के लिए एक वेबसाइट शुरू करेगा जिस पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. सरकार ने साफ किया है कि भारत का कोई भी नागरिक इस अवार्ड के लिए आवेदन कर सकता है और इसमें धर्म, जाति, नस्ल, लिंग, जन्मस्थान, उम्र या व्यवसाय जैसी किसी चीज के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा.
नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवडिया में सरदार सरोवर डैम के पास नर्मदा नदी के किनारे बनवाई दुनिया की सबसे ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आने के बाद से ही सरदार पटेल पर फोकस कर रही है और राजनीतिक तौर पर बीजेपी ये कहती रही है कि अगर जवाहरलाल नेहरू की जगह सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो देश की हालत और सूरत कुछ और होती. नरेंद्र मोदी ने गुजरात का सीएम रहते पटेल जयंती पर 31 अक्टूबर 2013 को गुजरात के केवडिया में सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा लगाने का काम शुरू किया था जिसे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का नाम दिया है. पीएम मोदी ने पिछले साल 31 अक्टूबर, 2018 को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देश को समर्पित किया जो सरदार सरोवर डैम के पास नर्मदा नदी के किनारे बना है और एक पर्यटन स्थल के तौर पर लोकप्रिय है.
दुनिया सबसे ऊंची सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की 10 बड़ी बातें
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
View Comments
Please website send kijiye
Web site?