Saradha Chit Fund Scam: सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद 2014 में शारदा चिट फंड मामले में जांच शुरू की थी. कहा जा रहा है कि इस जांच से जुड़े मुकुल रॉय और हेमंता बिस्वा शर्मा पर सीबीआई का शिकंजा कम होता जा रहा है क्योंकि दोनों ही भाजपा से जुड़ गए हैं. दोनों सीबीआई की जांच के दौरान ही अपनी पार्टी छोड़कर भाजपा से जुड़े थे.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में सीबीआई ने कोलकाता पुलिस कमिशनर राजीव कुमार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. वहीं दूसरी ओर खबरें हैं कि शारदा चिट फंड मामले में पूर्व रेल मंत्री और पूर्व टीएमसी उपाध्यक्ष मुकुल रॉय के खिलाफ मामला ठंडा होता जा रहा है. 2015 में मुकुल रॉय के खिलाफ शुरू हुई जांच अब ठंडी पड़ गई है. मुकुल रॉय की ही तरह असम मंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा के साथ भी ऐसा ही रहा. कथित रूप से इस मामले में पैसे देने के आरोप लगने के बाद हेमंता बिस्वा शर्मा को नोटिस भेजे गए और उनके घर पर रेड भी की गई लेकिन उनका नाम चार्जशीट में दायर नहीं किया गया.