मुंबई: बीते दिनों भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर सपना गिल ने गंभीर आरोप लगाए थे जिसे अब मुंबई पुलिस ने झूठा करार दिया है. मुंबई के अंधेरी कोर्ट में सोमवार को पुलिस ने अपना बयान दिया और कहा कि क्रिकेटर पर सपना गिल द्वारा लगाए गए शोषण के आरोप गलत पाए गए हैं. बता दें, 15 फरवरी को सपना गिल ने पृथ्वी शॉ पर पब में उन्हें शोषित करने का आरोप लगाया था.
पृथ्वी शॉ के खिलाफ गिल की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज़ नहीं की थी. इसके बाद गिल ने मुंबई के अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट का रुख किया जहां सपना के वकील अली काशिफ खान ने FIR दर्ज करने की अपील डाली थी. इसके बाद पूरे मामले में मजिस्ट्रेट ने पुलिस को रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था. आदेश मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने कोर्ट के सामने ये बयान दिया है.
कोर्ट में पुलिस ने रिपोर्ट जमा कर दी है जिसके बाद सपना गिल के वकील ने कोर्ट के सामने उस वीडियो फुटेज को दिखाने का आग्रह किया जिसमें ये पूरी घटना कैद हो गई थी. इस वीडियो को सपना गिल के दोस्त ने खुद फ़ोन में रिकॉर्ड किया था जो उस समय काफी वायरल भी हुआ था. कोर्ट ने पुलिस ने एक बार फिर पूरी घटना का वीडियो दिखाने के लिए कहा. इस आदेश के बाद कोर्ट ने इस मामले को 28 जून के लिए स्थगित कर दिया है. अब इस मामले में अगली सुनवाई कल यानी 28 जून को की जाएगी.
गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ पर इंडियन पेनल कोड की कई धाराओं के तहत केस दर्ज़ किया गया था. पृथ्वी शॉ पर धारा 354, धारा 509 और धारा 324 के तहत शिकायत भी दर्ज़ की गई थी जिसमें क्रिकेटर के अलावा उनके दोस्त आशीष यादव का भी नाम दर्ज़ था. गिल ने आरोप लगाया था कि आशीष यादव ने उन्हें बैट से मारा हालांकि इस मामले में FIR दर्ज़ ना होने पर कोर्ट का रूख किया गया.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…