नई दिल्ली. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने राहुल गांधी की कांग्रेस का हाथ थामने की बात को नकार दिया है. सपना चौधरी ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन नहीं की है. प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ फोटो काफी पुराना है. साथ ही सपना चौधरी ने साफ कर दिया कि वे लोकसभा चुनाव 2019 में किसी राजनीतिक पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगी. सपना चौधरी का अचानक यह यू टर्न जरा समझ से बाहर है. क्योंकि कुछ समय पहले के वीडियो में सपना चौधरी ने साफ-साफ कहा था कि वे कांग्रेस के लिए सिर्फ हरियाणा में ही नहीं किसी भी जगह प्रचार करेंगी.
पहले क्या बोलीं सपना चौधरी
सपना चौधरी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल है. उस वीडियो में सपना चौधरी पत्रकारों से राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात के संबंध में बात कर रही हैं. सपना चौधरी कह रही हैं कि उन्होंने मुलाकात का समय मांगा था जो मिल चुका है. जल्द ही वे मुलाकात करेंगी.
पत्रकारों ने जब सपना चौधरी से पूछा कि वे सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलना क्यों चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि वे उन्हें पसंद करती हैं. और किसी से मिलने की कोई वजह मिलनी जरूरी नहीं है. वहीं जब उनसे कांग्रेस के लिए प्रचार पर सवाल पूछा गया तो सपना चौधरी ने कहा कि वे बिल्कुल करेंगी और सिर्फ हरियाणा में नहीं बल्कि हर जगह करेंगी.
अब क्या बोल रही हैं सपना चौधरी
शनिवार को खबर आई थी कि सपना चौघरी कांग्रेस में शामिल हो गईं. खबर आते ही वायरल हो गई, सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगी. जब सपना चौधरी को इसकी भनक लगी तो उन्होंने यू टर्न ले लिया. सपना चौधऱी ने मीडिया को संबोधित करते हुए साफ कर दिया कि वे कांग्रेस में शामिल नहीं हुई हैं.
सपना चौधरी ने कहा कि वे प्रियंका गांधी से कई बार मिल चुकी हैं लेकिन पार्टी जॉइन नहीं की है. इसके साथ ही सपना चौधरी ने कहा कि उनकी ट्विटर पर ऑफिशियल अकाउंट नहीं है. सोशल मीडिया पर वे सिर्फ फेसबुक और इंस्टाग्राम ही इस्तेमाल करती हैं. वहीं सपना चौधरी ने कहा कि प्रियंका के साथ उनका फोटो पुराना है.
सपना चौधरी ने कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार करने की बात को भी सिरे से नकार दिया. सपना चौधरी ने कहा कि वे किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगी. और अगर वे किसी पार्टी में शामिल भी होंगी तो उसकी सूचना सबसे पहले मीडिया को देंगी.
सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की खबर?
शनिवार देर शाम अचानक न्यूज एजेंसी के माध्यम से खबर आई कि सपना चौधरी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई हैं. न्यूज एजेंसी ने सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने के दस्तावेज भी शेयर किए थे. सपना चौधरी ने यूपी प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली है. इस दौरान खबर आनी लगीं कि सपना चौधरी मथुरा लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं.
शनिवार को ही जारी हुई कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट में मथुरा सीट से महेश पाठक को टिकट दिया गया. उसी समय यह तो साफ हो गया कि सपना चौधरी के चुनाव लड़ने की बात महज एक अफवाह है. वहीं रविवार को सपना चौधरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस में शामिल होने से भी इनकार कर दिया.
कांग्रेस नेता ने कहा सपना और उनकी बहन ने ली सदस्यता
यूपी कांग्रेस सचिव नरेंद्र राठी ने कहा है कि सपना चौधरी ने खुद आकर कांग्रेस पार्टि में सदस्यता ग्रहण की है, कागजों पर उनके साइन भी हैं. नरेंद्र राठी ने बताया कि सिर्फ सपना चौधरी ही नहीं बल्कि उनकी बहन भी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई हैं. और शनिवार दोनों बहनों ने एक साथ फॉर्म भरा है.
आजकल की तेज़-तर्रार जीवनशैली और तनावपूर्ण दिनचर्या के कारण कई लोग नींद की समस्या से…
दरअसल, टीम इंडिया ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह को आराम दिया है. जब…
प्रयागराज में इस साल आयोजित होने वाले महाकुंभ को शुरू होने में अब केवल 8…
हरियाणा के रोहतक जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
Zee स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा निर्मित कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर आ…
NCRB के आंकड़ों के मुताबिक हमारे देश में हर घंटे 3 महिलाओं के साथ रेप…