Sanjiv Goenka: लैंगर की क्रिकेट कोच संजीव गोयनका के क्लास लगाने का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने की आलोचना

लखनऊ: आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जॉयंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs LSG) के बीच मुकाबला हुए एक दिन पूरा हो गया है, लखनऊ सुपर जॉइंट के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) और टीम के कप्तान केएल राहुल के बीच हुई बहस बाजी की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है.सोशल मीडिया पर लोगों ने […]

Advertisement
Sanjiv Goenka: लैंगर की क्रिकेट कोच संजीव गोयनका के क्लास लगाने का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने की आलोचना

Mohd Waseeque

  • May 10, 2024 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

लखनऊ: आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जॉयंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs LSG) के बीच मुकाबला हुए एक दिन पूरा हो गया है, लखनऊ सुपर जॉइंट के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) और टीम के कप्तान केएल राहुल के बीच हुई बहस बाजी की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है.सोशल मीडिया पर लोगों ने इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यकत्त कर रहे हैं लेकिन इस वीडियो पर बिदेशी खिलाड़ी ज्यादा अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.जबकि हमारे देश के पूर्व भारतीय दिग्गजों इस मामले पर चुप्पी साध रखी है. अभी इस वीडियो का मामला थमा भी नहीं था कि एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें लखनऊ सुपर जॉइन्ट के मालिक गोयनका कुछ इसी अंदाज में कोच जस्टिन लेंगर से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं. कल के मैच में मैच में बुरी तरह से दस विकेट से मुंह की खाने के बाद गोयनका के चेहरे पर गुस्सा साफ-साफ दिखाई दे रहा था.

 गोयनका ने लगाई केएल राहुल की क्लास

वायरल वीडियो में मैच के बाद संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) कोच लेंगर से बात कर रहे हैं और केएल राहुल बहुत ध्यान लगाकर टीम ऑनर के हाव-भाव और बातचीत को सुन रहे हैं. केएल राहुल कुछ ही देर बाद वहां से दोनों को छोड़कर बाहर निकल जाते हैं, वीडियो में साफ पता चल रहा कि गोयनका ने कोच लेंगर की भी जमकर क्लास लगाई. जबकि कोच की तरफ अभी तक इस मामले पर कोई ब्यान सामने नहीं आया है.

मैच जिताने का किया भर्सक प्रयास

जबकि केएल राहुल ने मैंच में हार के बाद कहा कि हमारे पास इस हार को ब्यान करने के लिए कोई शब्द नहीं है. हमने इस तरह की बैटिंग देखी है लेकिन यह कुछ अवास्तविक बैटिंग है. मैच में गेंद बैट पर आती हुई दिखाई दे रही है. केएल राहुल ने छ्क्का मारने का भरसक प्रयास किया. राहुल ने को दूसरी पारी में अपना कौशल दिखान की भरपूर कोशिश की.

 विकेट गिरने पर दोबारा नहीं मिली लय

केएल राहुल ने इस मैच के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें रोकना बहुत ही मुश्किल था क्योंकि पहली ही गेंद से हेड और अभिषेक ने बल्ला भांजा. जब एक बार आप हार जाते हैं, तो तमाम सवाल आपके लिए गए फैसलों पर ही होते हैं. हम इस मैच में 40-50 रन पीछे रह गए. पावर प्ले में हमारे विकेट गंवाने के बाद हमको दोबारा वह लय नहीं मिल सकी. जबकि आयुश और निकी ने बेहतर बैटिंग करते हुए टीम के स्कोर को 166 रनों तक पहुंचा दिया.
आपको बता दें लखनऊ सुपर जॉइन्ट के मैच हारने के बाद संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) ने केएल राहुल को डांट लगाई थी जिसकी लोगों ने आलोचना की थी.

ये भी पढ़ें- VIDEO: LSG के मालिक ने हार के बाद केएल राहुल की लगा दी क्लास, सबके सामने कप्तान की बेइज्जती

Advertisement