नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का पार्टी में कद बढ़ा है. शराब घोटाला मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संजय को पार्टी संसदीय दल का अध्यक्ष नियुक्त किया है. बता दें कि संजय की गिनती आम आदमी पार्टी के फायरब्रांड नेताओं में होती है. वह अक्सर पार्टी के मुद्दों को लेकर मुखर रहते हैं.
बता दें कि संसदीय दल के अध्यक्ष का मुख्य काम सांसदों की टीम का नेतृत्व और प्रबंधन करना होता है. संसदीय दल का अध्यक्ष सांसदों के बीच संचार को सुविधाजनक बनाता है. इसके साथ ही वह सुनिश्चित करता है कि पार्टी के उद्देश्यों और रणनीतियों को लेकर सभी सांसद एकमत हों.
गौरतलब है कि संजय सिंह पहली बार साल 2018 में संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा के लिए चुने गए थे. इसके बाद 2024 में आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने फिर से उनके ऊपर भरोसा जताया और उन्हें राज्यसभा भेजा, फिर अब उन्हें पार्टी संसदीय दल का अध्यक्ष बना दिया गया है. मालूम हो कि साल 2012 में आम आदमी पार्टी बनने के तुरंत बाद ही संजय सिंह पार्टी में शामिल हो गए थे. इसके बाद वे केजरीवाल के करीबी बने और पार्टी में टॉप की पोजिशन तक पहुंच गए.
अमृतसर में सड़क पर नशे में झूमती लड़की, BJP नेता ने AAP सरकार पर साधा निशाना
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…