नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का पार्टी में कद बढ़ा है. शराब घोटाला मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संजय को पार्टी संसदीय दल का अध्यक्ष नियुक्त किया है. बता दें कि संजय की गिनती आम आदमी पार्टी के फायरब्रांड नेताओं में होती है. वह अक्सर पार्टी के मुद्दों को लेकर मुखर रहते हैं.
बता दें कि संसदीय दल के अध्यक्ष का मुख्य काम सांसदों की टीम का नेतृत्व और प्रबंधन करना होता है. संसदीय दल का अध्यक्ष सांसदों के बीच संचार को सुविधाजनक बनाता है. इसके साथ ही वह सुनिश्चित करता है कि पार्टी के उद्देश्यों और रणनीतियों को लेकर सभी सांसद एकमत हों.
गौरतलब है कि संजय सिंह पहली बार साल 2018 में संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा के लिए चुने गए थे. इसके बाद 2024 में आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने फिर से उनके ऊपर भरोसा जताया और उन्हें राज्यसभा भेजा, फिर अब उन्हें पार्टी संसदीय दल का अध्यक्ष बना दिया गया है. मालूम हो कि साल 2012 में आम आदमी पार्टी बनने के तुरंत बाद ही संजय सिंह पार्टी में शामिल हो गए थे. इसके बाद वे केजरीवाल के करीबी बने और पार्टी में टॉप की पोजिशन तक पहुंच गए.
अमृतसर में सड़क पर नशे में झूमती लड़की, BJP नेता ने AAP सरकार पर साधा निशाना
आईएआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बयान पर यूपी की सियासत गरमा गई है.…
वायरल फुटेज में घटनास्थल पर सैकड़ों लोग दिखाई दे रहे हैं। पहाड़ के ढहते ही…
यूक्रेन के रूस पर हमले के बाद अब परमाणु युद्ध भी हो सकता है. दरअसल,…
60244 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा का परिणाम 21 नवंबर 2024, गुरुवार को जारी…
कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह ने…
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…