नई दिल्लीः केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने राउज ऐवेन्यू कोर्ट से संजय सिंह को पांच दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है। संजय सिंह को 10 अक्टूबर तक ईडी रिमांड पर रहना होगा। ईडी ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि कुछ लोगों से संजय सिंह का आमना – सामना कराया जाना बाकि है। हमने तीन लोगों को पूछताछ करने के लिए बुलाया है। ईडी ने आगे कहा कि मिले सबूतों के आधार पर पूछताछ करना है। अरोड़ा के कर्माचारी ने संजय सिंह को सात करोड़ रुपए दिए। आगे जांच एजेंसी ने कहा कि दो किस्तो में पैसे का लेनदेन हुआ है।
ईडी ने कोर्ट से पूछा सवाल
कोर्ट ने ईडी से सवाल कि अगर मोबाईल जब्त तो कस्टडी क्यों मांगी ? सबूत थे तो गिरफ्तारी में इतना वक्त क्यों लगाया ? कोर्ट ने आगे कहा कि पैसों कि लेनदेन की बात पुरानी है। वहीं कोर्ट में ईडी ने कहा कि मामले में अभी बयान दर्ज हुए है। दिनेश अरोड़ा के कर्मचारी ने बताया की उसने 2 करोड़ रुपए संजय सिंह को इसके अलावा इंडो स्प्रिट के ऑफिस से लेकर भी संजय के घर दिए थे। साथ ही ईडी ने कहा कि संजय सिंह का फोन हमने जब्त कर लिया है। इसमे कुछ कॉन्टैक्ट नंबर मिले है। हमें अभी कुछ कन्फ्रंट करना है।
संजय सिंह के वकिल ने दी एससी में दलीलें
सुप्रीम कोर्ट में संजय सिंह की तरफ से पेश हुए वकिल मोहित माथुर ने कहा कि कुछ मुकदमों हैं जिनकी जांच पूरी नहीं होती। जांच का ये सिलसिला कभी नहीं रुकने वाला है। सरकारी गवाह दिनेश अरोड़ा की विश्वसनीयता सवालों के घेरे में है। मोहित माथुर ने दलील दी कि जांच एजेंसी जिसकों पकड़ना चाहती है, उसको दिनेश अरोड़ा के बयान पर ही पकड़ लेती है। दिनेश अरोड़ा बार-बार अपना बयान बदल रहा है।
वहीं संजय सिंह ने कहा कि झूठ मोदी जितना अत्याचार करें कोई दिक्कत नहीं है। दिनेश अरोड़ा ने कई बा नाम बदला, उसको संजय सिंह का नाम याद नहीं आया लेकिन अचानक इन्होंने क्या आप खुद समझ सकते है। उन्होंने कहा कि मैं हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं अगर इनके आरोप में कोई सच्चाई है तो मुझे कड़ी से कड़ी सजा दें।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…