नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह लगभग छह महीने बाद अपने घर लौटेंगे। फिलहाल उनकी लिवर से जुड़ी बीमारी के लिए वे लिवर और पित्त विज्ञान संस्थान में एडमिट है। अस्पताल में लिवर की बायोप्सी की गई। इ्स जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे का इलाज होगा।
वहीं सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौर पड़ी। उनके समर्थकों ने उनके आवास पहुंचकर उनकी पत्नी अनीता से मुलाकात की। इस दौरान उनकी पत्नी अनीता सिंह ने कहा कि यह लंबा संघर्ष है और आगे भी इसी तरह से जारी रहेगा। जब तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन जेल से बाहर नहीं आ जाते, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। वहीं संभावना है कि संजय सिंह बुधवार को घर आ जाएंगे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संदेश में कहा कि जेल की सलाखें भाजपा की मुश्किल बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि ये बात हम सबको समझ आ रही है कि जब तक जेल में रहेंगे भाजपा की मुश्किल बढ़ेंगी। बता दें कि सुनीता केजरीवाल ने सीएम केजरीवाल के द्वारा लिखे संदेश को पढ़ा। जिसमें उन्होंने लिखा था कि मेरी चिंता न करे। मैं ठीक हूं और मेरे इरादे मजबूत है। सीएम केजरीवाल को गर्व है कि मेरे जाने के बाद विधायकों, पार्षदों और संगठन के लोगों ने मिलकर रामलीला मैदान में रैली का आयोजन किया।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में सत्ता हासिल करने का सपना देख रही भाजपा को अभी लंबा इंतजार करना होगा। पिछले 25 सालों में भाजपा इसी कोशिश में लगी हुई है, लेकिन उसका सपना पूरा नहीं हुआ। आने वाले दिनों में भी यह सपना पूरा होना आसान नहीं है।
अतुल सुभाष नेआत्महत्या से पहले वीडियो में घरेलू विवाद के बारे में बताया और कहा…
प्रताप सारंगी की चोट लगी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस…
प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी अंबेडकर की तस्वीर लेकर शांतिपूर्वक संसद में घुसने…
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम हर दिन संसद में प्रदर्शन करते…
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
मेट्रो में अब अक्सर कुछ न कुछ गंभीर घटनाएं घटित हो रही हैं। हाल ही…