नई दिल्लीः शराब घोटाला मामले में छह महीने से जेल में बंद आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। हालांकि उनकी रिहाई छह दिन बाद होगी। वहीं उनकी रिहाई ऐसे समय में होगी। जब सीएम केजरीवाल को दिल्ली […]
नई दिल्लीः शराब घोटाला मामले में छह महीने से जेल में बंद आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। हालांकि उनकी रिहाई छह दिन बाद होगी। वहीं उनकी रिहाई ऐसे समय में होगी। जब सीएम केजरीवाल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सूत्रों के मुताबिक ईडी की पूछताछ में सीएम केजरीवाल ने कहा था कि विजय नायर मुझे नहीं आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था। वहीं ऐसी खबरें आने के बाद आज आतिशी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मुझे आप को छोड़कर अपनी पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि ईडी अब मुझे समन भेजेगी और गिरफ्तार करेंगी। वहीं केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद राघव चड्डा ने भी भाजपा सरकार पर हमला बोला था।
शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी जेल में बंद है। वो भी तिहाड़ जेल में बंद है। बता दें कि ईडी की टीम ने 9 मार्च 2023 को लंबी पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया था।