Sanjay singh: संजय सिंह के माता – पिता से मिलने पहुंचे केजरीवाल, ईडी ने किया है गिरफ्तार

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को आज शराब घोटाले मामले में लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद विपक्ष बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गया है। इस सब के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ संजय सिंह […]

Advertisement
Sanjay singh: संजय सिंह के माता – पिता से मिलने पहुंचे केजरीवाल, ईडी ने किया है गिरफ्तार

Sachin Kumar

  • October 4, 2023 10:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को आज शराब घोटाले मामले में लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद विपक्ष बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गया है। इस सब के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ संजय सिंह के घर पर पहुंचे। सीएम ने इस दौरान संजय के माता- पिता और पत्नी से मुलाकात की जिसकी तस्वीर सामने आई है।

संजय सिंह कि गिरफ्तारी पर अरविंद केजरीवाल का बयान

संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल ने एक्स ( ट्वीटर ) पर कहा कि संजय सिंह की गिरफ्तारी बिल्कुल गैर – कानूनी है। ये पीएम मोदी की बौखलाहट को दर्शाता है। चुनाव तक ये कई विपक्षी नेताओं को परेशान करेंगे। इससे पहले केजरीवाल ने सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी को बीजेपी का आखिरी हताशापूर्ण प्रयास करार दिया है और कहा कि सत्ताधारी पार्टी को 2024 के लोकसभा चुनावों में हार की आशंका है। आम आदमी पार्टी ( आप ) के राष्ट्रीय संजोजक ने कहा कि ऐसे कई छापे पड़ेगे लेकिन डरने की कोई बात नहीं है। केजरीवाल ने दावा किया कि उनके खिलाफ हजारों छापे मारे गए लेकिन आज तक एक पैसा बरामद नहीं हुआ है।

आगे उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदिक आएगा। इस तरह की कार्रवाई होती रहेगी। चुनाव के नजदीक आते ही ईडी, सीबीआई, आयकर और पुलिस , सब सक्रिय हो जाएंगे। इस तरह के छापे मारे जाएंगे लेकिन डरने की जरुरत नहीं है।

Advertisement