Sanjay Singh Attacks PM Narendra Modi: कांग्रेस मुख्यालय के बाहर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर लगाए गए थे. इन पर लिखा था- कट्टर सोच नहीं युवा जोश. तस्वीरें वायरल होने के बाद एनडीएमसी ने इन पोस्टर्स को हटा लिया.
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता संजय सिंह ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर हटवाए जाने के बाद संजय भड़क उठे. उन्होंने कहा, ”ये दुर्भाग्य है कि नरेंद्र मोदी का कि उनकी पत्नी हैं और उनके साथ वो पोस्टर नहीं लगाते. रॉबर्ट वाड्रा प्रियंका के पति हैं, भगवान करे उनका संबंध रहे. उनका नाम जो तमाम चीजों में घसीटा जा रहा है, आज तक बीजेपी के पास एक बात का प्रमाण नहीं है. संजय सिंह ने आगे कहा, आज ईडी के सामने रॉबर्ट वाड्रा हैं, कल ईडी के सामने नरेंद्र मोदी खड़े होंगे”.
भाजपा ने भी कांग्रेस मुख्यालय के बाहर पोस्टर्स लगाने पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ”कांग्रेस दफ्तर के बाहर दो अपराधियों के पोस्टर लगाए गए. दोनों जमानत पर बाहर हैं. पहले अपराधी राहुल गांधी हैं, जो नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत पर बाहर चल रहे हैं. दूसरे रॉबर्ट वाड्रा हैं, जिन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सामने आज पेश होना है.”
दरअसल कांग्रेस मुख्यालय के बाहर मंगलवार रात पोस्टर लगाए गए थे, जिन पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा की तस्वीर छपी थी. एक पोस्टर पर लिखा था- कट्टर सोच नहीं, युवा जोश. दूसरे पोस्टर पर लिखा था-जन-जन की है यही पुकार, राहुल जी, प्रियंका जी अबकी बार. इन पोस्टर्स को लेकर बवाल इसलिए मचा क्योंकि रॉबर्ट वाड्रा की तस्वीर भी पोस्टर पर छपी थी, जो हरियाणा के जमीन घोटाला मामले में आरोपी हैं.