नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की नई शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. एक के बाद एक आप नेता मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए बयान दे रहे हैं. इस बीच आप […]
नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की नई शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. एक के बाद एक आप नेता मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए बयान दे रहे हैं. इस बीच आप विधायक दिलीप पांडेय ने कहा है कि ईडी और सीबीआई भारतीय जनता पार्टी के स्टार कैंपेनर हैं. उन्होंने संजय सिंह की गिरफ्तारी को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A से बीजेपी की बौखलाहट करार दिया है.
दिलीप पांडेय ने कहा कि भाजपा को हार का डर सता रहा है. इसी वजह से बौखलाट में वो विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारियां करवा रही है. आप विधायक ने कहा कि बीजेपी वालों को सबसे ज्यादा डर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से लग रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सांसद संजय सिंह शेर हैं. वो मर जाना पसंद करेंगे लेकिन मोदी सरकार के सामने झुकना नहीं.
विधायक दिलीप पांडेय से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि भाजपा वाले कह रहे हैं कि अब अरविंद केजरीवाल का नंबर है. इस पर दिलीप पांडेय ने कहा कि जब राजा घबराता है तो उसे जिससे चुनौती मिल रही होती है पहले उसी को गिरफ्तार करवाता है. बीजेपी वाले अब डरे हुए हैं. वे बौखलाहट में कुछ भी कर सकते हैं. उन्हें अब हार का डर सता रहा है.
Delhi Liquor Scam: संबित पात्रा बोले- सीना ठोक कर घोटाला करना AAP का चरित्र