संजय राउत का भाजपा पर निशाना,बोलें अब आई एनडीए की याद

मुबंईः शिवसेना नेता संजय राउत( उद्धव गुट) ने एक बार फिर से बीजेपी पर हमला बोला है। दरअसल बेंगलुरु में विपक्षी दलों के बैठक के जबाव में बीजेपी ने भी एनडीए की बैठक बुलाई। इसी पर तंज कसते हुए संजय राउत ने कहा कि जब हम विपक्षी दल देश के लिए इंडिया के रुप में […]

Advertisement
संजय राउत का भाजपा पर निशाना,बोलें अब आई एनडीए की याद

Sachin Kumar

  • July 19, 2023 4:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुबंईः शिवसेना नेता संजय राउत( उद्धव गुट) ने एक बार फिर से बीजेपी पर हमला बोला है। दरअसल बेंगलुरु में विपक्षी दलों के बैठक के जबाव में बीजेपी ने भी एनडीए की बैठक बुलाई। इसी पर तंज कसते हुए संजय राउत ने कहा कि जब हम विपक्षी दल देश के लिए इंडिया के रुप में बेंगलुरु में एक साथ आए है तब उन्हे एनडीए की याद आई है।पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा से मुकाबला करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन बनाया गया है। इसकी अगली बैठक मुंबई में होगी।उन्होंने कहा की भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन देश में तानाशाही को हराएगा।

बीजेपी ने भी बुलाई थी एनडीए की बैठक
विपक्ष बैठक के जबाव में बीजेपी ने भी बुलाई थी एनडीए की बैठक जिसमें 32 दलों ने हिस्सा लिया था। अभी हाल ही में विपक्ष को झटका देते हुए ओपी राजभर एनडीए में शामिल हो गए थे।वही बिहार से सांसद और एलजेपी नेता ( रामविलास गुट ) के नेता चिराग पासवान ने भी एनडीए का दामन थाम लिया।वही बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक में शिवसेना (उद्धव ठाकरे) की पार्टी नें भी हिस्सा लिया था।

किसके कितने लोकसभा और राज्यसभा सांसद
26 विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के पास अभी लोकसभा में 141 और राज्यसभा में 93 सांसद है। जहां कांग्रेस के 49,डीएके के 24,तृणमूल कांग्रेस के 23,जेडीयू के 16,शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के पास छह,सीपीआईएम,आईयूएमएल, IUML,नेशनल कान्फ्रेंस, समाजवादी पार्टी, एनसीपी (शरद पवार) खेमे के पास 3-3 सदस्य है। वही आम आदमी पार्टी, जेएमएम, आरएसपी, एमडीएमके, वीसीके और केरला कांग्रेस (एम) के पास एक-एक सांसद है और आठ ऐसे दल है जिनके एक भी सांसद नही है। वही एनडीए की बात करे तो लोकसभा में 332 सांसद है, इनमें भाजपा के सबसे ज्यादा 301, शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के 13,एलजेपी के छह,एनसीपी अजीत गुट के दो,अपना दल (अनुप्रीया पटेल) और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के पास दो सांसद हैं और 25 ऐसे दल जिनके पास एक भी सांसद नही है।

Advertisement